Katni News: अफसर निगरानी न करें इसलिए एफआईआर में कर दिया खेल

Share

Katni News: सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत 15 लाख रुपए की चोरी को 80 हजार रुपए बोलकर थाना प्रभारी ने हल्का किया, डीजीपी से हुई शिकायत

Katni News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

कटनी/भोपाल। लाखों रुपए की चोरी गई संपत्ति के मामले में होने वाली अमूमन हर एफआईआर में थाना खेल करता ही हैं। ताजा घटना कटनी (Katni News) जिले के नया कटनी जंक्शन थाना क्षेत्र का मामला है। यहां से करीब 15 लाख रुपए का माल चोरी गया। लेकिन, पुलिस ने 80 हजार रुपए एफआईआर में दर्शाए। ऐसा इसलिए किया गया
क्योंकि रकम बढ़ने पर राजपत्रित पुलिस अधिकारी थाने को निर्देश देता है और तफ्तीश की निगरानी करता है।

पुलिस की जांच से असंतुष्ट पीड़ित ने अधिकारियो को की शिकायत

चोरी की वारदात स्कूल टीचर अलका श्रीवास्तव (Alka Shrivastav) के घर में हुई। वे पति एनके श्रीवास्तव (KK Shrivastav) के साथ नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले में गई थी। वे पड़ोसियों को सूचना देकर 30 अप्रैल को गई थी। मकान नया कटनी जंक्शन यानि एनकेजे (NKJ) थाना क्षेत्र स्थित साईंपुरम कॉलोनी (Saipuram Colony) में हैं। यहां कुछ महीनों पूर्व ही परिवार शिफ्ट हुआ है। चोरी की जानकारी 05 मई को पड़ोसी राकेश कुमार मिश्रा (Rakesh Kumar Mishra) ने दी थी। वे कुछ दूर रहते हैं। दरअसल, अलका श्रीवास्तव के मकान के आस—पास अभी प्लॉट खाली हैं। इसलिए मकान में सीधे प्रवेश करने के लिए चोरों ने मेन गेट से छलांग लगाकर भीतर प्रवेश किया। उसके बाद गेट का सेंट्रल लॉक तोड़ दिया। मकान की निगरानी और पानी देने सुबह शाम गोपी कौल (Gopi Kaul) आता था। वह उतना समझदार नहीं है। जब वह 05 मई को पानी देने के लिए गया तो टंकी में पानी खत्म हो गया था। जिस कारण पड़ोसी से मोटर चलाने के लिए उसने मदद मांगी। पड़ोसी ने जहां करंट का स्वीच लगा है पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। खबर मिलते ही पति—पत्नी लौट आए थे। अलका श्रीवास्तव ने बताया कि पति केमिस्ट एवरेस्ट से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें सोने का सिक्का कंपनी ने उपहार में दिया था। इसके अलावा तनिष्क कंपनी के कई जेवरात समेत करीब 15 लाख रुपए का माल चोरी चला गया। सभी जेवरात खरीदे हैं जिसका बिल भी पेश किया गया। इसके बावजूद पुलिस ने पति को फरियादी बनाकर एफआईआर में 80 हजार रुपए की रकम लिखी। जबकि पति—पत्नी साथ में घर आए थे। इधर, थाना प्रभारी अनिल यादव (TI Anil yadav) का कहना है कि हमने चोरी गई संपत्ति की रकम बढ़ा दी है। हमारी तरफ से सीसीटीवी कैमरों के अलावा उस क्षेत्र में पांच दिन के भीतर कौन—कौन आया पता लगाने के लिए तफ्तीश की जा रही है। वहीं थाना पुलिस की जांच से असंतुष्ट अलका श्रीवास्तव ने इस मामले की शिकायत डीजीपी, जबलपुर आईजी के अलावा कटनी एसपी से कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कार की टक्कर से जख्मी व्यक्ति की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!