Bhopal News: कार में सवार पांच बच्चों को चोटें आई, एयरबैग खुलने से बाल—बाल बची जान, ओमनी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल। तेज रफ्तार होंडा सिटी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। उसको ओमनी कार ने अगले हिस्से में टक्कर मार दी थी। जिस कारण होंडा सिटी सड़क पर रैलिंग से टकरा गई। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया थाना पुलिस कर रही है। हादसे में पांच बच्चों को सामान्य चोटें आई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। दुर्घटना का शिकार परिवार मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
होंडा सिटी कार में यह लोग थे सवार
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार कमलेश प्रजापति (Kamlesh Prajapati) पिता कुंदन प्रजापति उम्र 34 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वे छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित इसरो के नजदीक खेजड़ा बरामद में रहता है। कमलेश प्रजापति गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया (Govindpura Industrial Area) में स्थित ग्लोबल हेबी इंजीनियरिंग कंपनी (Global Hevi Engineering Company) में जॉब करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह 12 अप्रैल को होंडा सिटी कार (Honda City Car) एमपी—04—सीई—1110 से बिलखिरिया स्थित छावनी पठार जा रहा था। यहां फलदान का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने उसके साथ नौ साल का बेटा करण प्रजापति (Karan Prajapati) , बेटी 12 वर्षीय नैना प्रजापति (Naina Prajapati) , भाई का 18 वर्षीय बेटा संदीप प्रजापति (Sandeep Prajapati) , साले की 14 वर्षीय बेटी रेखा प्रजापति (Rekha Prajapati) , मामा ससुर का 17 वर्षीय बेटा भोला प्रजापति (Bhola Prajapati) ,पड़ोसी की 12 वर्षीय बेटी अन्निया विश्वकर्मा (Ananya Prajapati) और 16 वर्षीय बेटा अंशु विश्वकर्मा (Anshu Vishwakarma) सवार थे। रायसेन रोड पर इंडियन पेट्रोल पंप के पास होंडा सिटी कार को सामने से आ रही ओमनी कार (Omni Car) एमपी—04—बीसी—2883 के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद होंडा सिटी कार के सारे एयर बैग खुल गए। रैंलिंग से टकराने के बाद कार रुकी और उसके भीतर चीख पुकार मच गई। घायलों को अरनव अस्पताल (Anrav Hospital) और एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले जाया गया। बिलखिरिया थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 154/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में ज्यादा गंभीर चोटें किसी को नहीं आई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।