Bhopal News: आधा दर्जन से अधिक मोबाइल, दो एलईडी टीवी, म्यूजिक सिस्टम समेत दो लाख रुपए का माल बटोरा

भोपाल। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की दुकानों के ताले चोरों ने चटका दिए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत अभी नहीं बताई है। हालांकि चोरी गया माल दो लाख रुपए का बताया जा रहा है। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर संदिग्धों की पता लगाने का काम शुरु कर दिया है।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात रतनपुर चौराहा में स्थित दो दुकानों में हुई। एक दुकान यशवीर सिंह अहिरवार (Yashveer Ahirwar) पिता लखनलाल अहिरवार उम्र 35 साल और दूसरी दुकान हर्ष गुप्ता पिता सुरेश कुमार गुप्ता की है। यशवीर सिंह अहिरवार ग्राम पारदी का रहने वाला है। उसकी इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर की दुकान है। घटना के वक्त वह ईटखेड़ी स्थित मौसी की लड़की की शादी में गया था। चोरी होने की जानकारी उसको परिचित राजू अहिरवार (Raju Ahirwar) से मालूम हुई थी। उसकी दुकान से दो—दो एलईडी टीवी, ओपो कंपनी के मोबाइल, होम थियेटर, इंडेक्शन चूल्हे और चार पंखे चोरी चले गए। वहीं रतुआ में रहने वाले हर्ष गुप्ता (Harsh Gupta) की दुकान से चार कीपैड मोबाइल, ड्रिल मशीन, आधा दर्जन स्मार्ट वॉच, मोबाइल चार्जर समेत अन्य एसेसरीज का माल चोरी चला गया। हर्ष गुप्ता की न्यू श्री बालाजी सेंटर (New Shri Balaji Centre) नाम से दुकान है। गुनगा थाना पुलिस ने प्रकरण 107/25 दर्ज कर लिया है। संदेहियों का पता लगाने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की खोजबनी की जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।