Bhopal News: भीम राव अंबेडकर ब्रिज पर मोपेड सवार युवक ने दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध

भोपाल। भीम राव अंबेडकर ब्रिज से नीचे उतर रही एक महिला से उसका बैग झपट लिया गया। झपटमारी की यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने हुई है। बैग में लैपटॉप, मोबाइल और दो हजार रुपए रखे थे। पुलिस ने इस मामले में झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले संदेही का हुलिया भी ब्रिज पर लगे कैमरे में कैद हो गया है। उसके ठिकाने पर पुलिस दबिश देने पहुंची तो वह गायब मिला।
कंपनी से छूटकर घर जाते समय हुई वारदात
एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार अनु गुप्ता (Anu Gupta) पति तरूण गुप्ता उम्र 48 साल टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना क्षेत्र में रहती है। वह मिसरोद (Misrod) थाना क्षेत्र स्थित आईएफबी कंपनी (IFB Company) में जॉब करती है। यह कंपनी फ्रीज, एसी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने का काम करती है। झपटमारी की वारदात 12 मई की रात लगभग पौने आठ बजे हुई। अनु गुप्ता कंपनी से छूटकर घर जा रही थी। तभी मोपेड (Moped) सवार झपटमार उसके पीछे बीयू यूनिवर्सिटी से आगे—पीछे हुआ। वीर सावरकर सेतु से उतरने के बाद भीम राव अंबेडकर ब्रिज (Bhim Rao Ambedkar Bridge) पर चढ़ते हुए अनु गुप्ता एमपी नगर प्रेस काम्पलेक्स (Press Complex) वाले आर्म पर उतर रही थी। तभी पांच किलोमीटर से पीछा कर रहा झपटमार ने वारदात को अंजाम दिया और भाग गया। टीटी नगर थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 158/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हवलदार रणवीर सिंह (HC Ranveer Singh) कर रहे है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।