MP Kidnapping & Murder Case: दो साल की बच्ची को अगवा कर हत्या

Share

बच्ची के खंडहर हो चुके पुश्तैनी मकान के एक कमरे में मिली थी लाश

MP Kidnapping & Murder Case
सांकेतिक चित्र

रीवा। (Riwa Crime News In Hindi) महज दो साल की अबोध बच्ची की गला घोंटकर (Rewa Brutal Murder Case) बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस के अधिकारी हत्या करना कबूल नहीं रहे। पुलिस का कहना है कि अभी पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है। लेकिन, बच्ची के गले के निशान उसके साथ हुई दरिंदगी को बयां कर रहे है। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) के रीवा (Riwa Crime News) जिले का है। पुलिस ने अभी मर्ग कायम किया है।

जानकारी के अनुसार घटना रीवा जिले के देहात क्षेत्र स्थित मउगंज इलाके की है। यहां पटेहरा गांव है जहां प्रमोद पटेल (Pramod Patel) का परिवार रहता है। प्रमोद खेती—किसानी करते हैं। प्रमोद की तीन बेटियां है जिसमें से दो वर्षीय आशी (Ashi Patel) शनिवार सुबह 9 बजे गायब हो गई थी। परिवार ने उसकी काफी तलाश की। जब कोई जानकारी नहीं लगी तो परिवार थाने पहुंचा। मउगंज थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि बच्ची की तलाश करते हुए पुलिस जब प्रमोद पटेल के पुश्तैनी मकान के एक कमरे में पहुंची तो वहां आशी पटेल (Ashi Patel Murder Case) की लाश मिली। थाना प्रभारी ने हत्या (Riwa Child Murder Case) की बात से इनकार नहीं किया है। पुलिस ने एफएसएल टीम से घटनास्थल की जांच कराई है। आशी पटेल की गला घोंटकर निर्मम तरीके से हत्या (Riwa Innocent Girl Murder Case) की गई है। पुलिस इस अंधे कत्ल के बारे में जानकारियां छुपा रही है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को शक है कि परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद या फिर पारिवारिक कलह है। जिसको परिवार छुपा रहा है और उसका पता लगाने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: करंट से झुलसकर मजदूर जख्मी

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!