Bhopal News: करंट से झुलसकर मजदूर जख्मी

Share

Bhopal News: छत डालते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया था, मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
निशातपुरा थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। हाईटेंशन लाइन के नीचे मकान की छत डाल रहे एक मजदूर को भीषण करंट लग गया। वह सीधे जमीन पर फिकाया जिसमें वह चोटिल हो गया। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा इलाके में हुई थी। जिसमें पुलिस ने आरोपी मकान मालिक और मकान बना रहे ठेकेदार को बनाया है।

इस कारण पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 15 अगस्त की दोपहर में हुई थी। हादसा करोद में स्थित जनता कॉलोनी (Janta Colony) के पास सूर्या नगर में हुआ। यहां अनस कुरैशी (Anas Qureshi) के मकान में दूसरी मंजिल पर छत डालनी थी। जिसके लिए ठेकेदार रमेश कुमार शाक्या (Ramesh Kumar Shakya)  उसे अपने साथ ले गया था। करंट से झुलसकर रमेश कुश्वाह (Ramesh Kushwah) जख्मी है। जिसे लांबाखेड़ा स्थित सिल्वर अस्पताल (Silver Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 759/23 डालचंद्र कुशवाह (Dalchandra Kushwah)  पिता हरिराम कुशवाह उम्र 32 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। वह गुनगा थाना क्षेत्र के तलैया मोहल्ला में रहता है। डालचंद्र कुशवाह करंट से झुलसे रमेश कुशवाहा का छोटा भाई है। छोटे भाई का आरोप है कि काम कराते वक्त उसके भाई को सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: बिजली बिल भुगतान के नाम पर सायबर फ्रॉड
Don`t copy text!