Bhopal News: नौ दिन में लूट का खुलासा

Share

Bhopal News: डांसर ने पुलिस को नचाया, दबोचा तो नौ वारदातों का हुआ खुलासा, चार अन्य व्यक्तियों की तलाश

Bhopal News
मिसरोद थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो।

भोपाल। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन, यह सच है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के मिसरोद इलाके की है। यहां लूट की एक सनसनीखेज वारदात हुई थी। यह वारदात महिला चिकित्सक आभा जिंदल (Dr Abha Jindal) के साथ हुई थी। इसी मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरा से लेकर दर्जनों बदमाशों से पूछताछ कर रही थी। इस मामले का मुख्य आरोपी शादी—पार्टी में डांस करने वाला निकला। उसके कब्जे से लूटा गया हार और बाइक बरामद हई। उसने आठ अन्य वारदातें भी कबूली। जिसमें उसके साथ देने वाले चार व्यक्तियों की पुलिस को अभी तलाश है।

इन लोगों की अभी भी है तलाश

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मिसरोद इलाके में 1 दिसंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे लूट की वारदात हुई थी। इसी मामले की पड़ताल के बाद अंकित गुजरे पुत्र बाबू गुजरे उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया। उसको अंकित डांसर (Ankit Dancer) के नाम से भी लोग पहचानते है। वह फिलहाल मंडीदीप में रहता है। लेकिन, अंकित गुजरे मूलत: बैतूल (Betul) का रहने वाला है। लूट की वारदात में उसका साथ शिवम उर्फ शिवम सोनी (Shivam Soni) ने दिया था। अंकित गुजरे (Ankit Gujre) ने आदेश उर्फ अंकित सिसोदिया, नागेश डोगरे, कृष्णा गिरी (Krishna Giri) और अन्य की मदद से कई अन्य चोरी की वारदातें भी कबूली। पुलिस को नागेश डोगरे (Nagesh Dogre), कृष्णा गिरी समेत अन्य की तलाश है।

ऐसे करते थे वारदात

Bhopal News
मिसरोद थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो।

आरोपी तीन महीने से (Bhopal News) सक्रिय थे। आदेश उर्फ अंकित सिसोदिया (Adesh@Ankit Sisodiya), नागेश डोगरे, कृष्णा गिरी के साथ मिलकर नकबजनी की 3—3 वारदात थाना मिसरोद और बागसेवनिया क्षेत्र में की है। शाहपुरा और औबेदुल्लागंज की भी चोरी करना कबूला है। अंकित डांसर शादी पार्ठी में ही रैकी करता था। उसने लूट से पहले शिवम के साथ बाइक चोरी की थी। मिसरोद में हुई लूट मामले में लुटेरों पर 30 हजार रूपये का इनाम घोषित था। आरोपी एक लूट के अलावा तीन वाहन चोरी और पांच नकबजनी कबूल चुके हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दीवार गिरने से हुई थी मजदूर की मौत 

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!