Bhopal News: वृद्धा को कमरे में बंद करके माल ले भागा नौकर

Share

Bhopal News: मैन पॉवर सप्लाई करने वाली एजेंसी के जरिए एक महीने पहले ही लगा था काम पर, संदिग्ध नाम की तलाश करने में जुटी पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। वृद्ध महिला को उसका नौकर कमरे में बंद करके भाग गया। ऐसा करने से पहले उसने घर से सामान बटोर लिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। वह घर से मोबाइल और पांच हजार रुपए लेकर भागा है। इसलिए पुलिस को शक है कि कहानी में कोई न कोई पेंच है। पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है। जिसके लिए नौकर की तलाश है।

एजेंसी वाले से होगी पूछताछ

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 3 मई की रात लगभग दो बजे हुई है। जिसकी शिकायत विश्वात्मा सक्‍सेना (Vishwatma Saxena) पति स्वर्गीय विजय सक्सेना उम्र 62 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह टीटी नगर स्थित डिपो चौराहे के नजदीक न्यू एमएलए क्वार्टर में रहती है। पति विजय सक्सेना (Vijay Saxena) डॉक्टर थे। जिनका निधन हो चुका है। बेटी इंदौर (Indore) में जॉब करती है। घर में उसके साथ लगभग 102 साल के पिता विश्वामित्र सक्सेना (Vishwamitra Saxena) भी रहते हैं। उन्हीं की देखरेख के लिए विश्वात्मा सक्सेना ने लगभग 35 दिन पहले मान्यता केयर मैन पॉवर एजेंसी (Manyata Care Main Power Agency) से नौकर हायर किया था। उसका नाम महेन्द्र सेन (Mahendra Sen) है। पीड़िता के पिता चलने—फिरने में असहाय है। वह बिस्तर पर लेटे हुए थे। तभी विश्वात्मा सक्सेना के कमरे के दरवाजे की कुंदी बाहर से लगाकर महेंद्र सेन भाग गया। इससे पहले वह पांच हजार रुपए और मोबाइल उठा ले गया। पुलिस का कहना है कि इतने बड़े घर में इतनी रकम और अन्य जेवरात को छोड़कर आरोपी केवल यह सामान ले गया है। इसलिए वारदात के पीछे दूसरी वजहों को लेकर पुलिस अटकलें जता रही है। हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 213/24 धारा 381/342 (नौकर की चोरी और बंधक बनाने का प्रकरण) दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई प्रीतम सिंह (ASI Preetam Singh) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal TI Transfer: टीटी नगर थाना प्रभारी हटाए गए
Don`t copy text!