Bhopal News: बैंक जा रही महिला से झपटा मोबाइल

Share

Bhopal News: मोपेड नंबर के आधार पर झपटमार को पुलिस ने दबोचा

Bhopal News
मोबाइल लूट की सांकेतिक ​तस्वीर

भोपाल। बैंक जा रही एक महिला से मोबाइल झपट लिया गया। वारदात करने वाला मोपेड पर सवार था। यह घटना भोपाल (Bhopal News)  शहर के कमला नगर इलाके की है। पीड़िता ने वारदात करने वाले संदेही की मोपेड का नंबर देख लिया था। पुलिस ने उसको दबोच लिया है। आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है।

बैंक जाते समय हुई वारदात

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार ज्योति वर्मा (Jyoti Verma) पति बलराम वर्मा उम्र 39 साल कोटरा सुल्तानाबाद (Kotra Sultanabad) में रहती है। वह घरेलू काम करती है। ज्योति वर्मा 04 जुलाई की सुबह ग्यारह बजे पैदल बैंक (Bank) जा रही थी। तभी कोटरा के पास हरीश चौक (Harish Chauk) के नजदीक जब वह पहुंची तो मोपेड (Moped) चालक ने आकर उसके हाथ से मोबाइल (Mobile) छीन लिया। उसने शोर मचाया और लोगों से मदद मांगी। कुछ व्यक्तियों ने उसकी मोपेड का नंबर एमपी—04—जेडएन—5144 देखकर ज्योति वर्मा को बता दिया। पुलिस ने नंबर से सर्च किया तो वह बापू नगर (Bapu Nagar) बस्ती में रहने वाली महिला की निकली। उससे पूछताछ की गई तो बताया गया कि उसका बेटा रविश वंशकार (Ravish Vanshkar) उसे ले गया था। कमला नगर थाना पुलिस ने इस मामले में झपटमारी का प्रकरण 314/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल श्रवण सिंह (HC Shravan Singh) कर रहे हैं। आरोपी से दूसरी वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मोबाइल पर बात करना बंद की तो ब्लैड मारी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!