Bhopal News: चार दिन पहले बाइक सवार की गई थी सड़क हादसे में जान

भोपाल। सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में ट्रक चालक को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। जिसके बाद उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में हुई थी। ट्रक चालक ने पांच दिन पहले बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
नौकरी से घर आते समय हुई दुर्घटना
सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 30 जून की रात लगभग साढ़े आठ बजे हुई थी। जिसमें पुलिस मर्ग 47/25 कायम कर मामले की जांच कर रही थी। शव की पहचान रोहित सिसोदिया (Rohit Sisodia) पिता स्वर्गीय गोपीलाल सिसोदिया उम्र 19 साल के रुप में हुई थी। मौत होने की सूचना पुलिस को चचेरे भाई महेंद्र सिसोदिया (Mahendra Sisodia) पिता रघुनाथ सिसोदिया उम्र 39 साल ने दी थी। मृतक पल्सर बाइक (Bike) एमपी—04—जेडजे—1317 में सवार था। वह सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बालमपुर में रहता था। रोहित सिसोदिया अचारपुरा में स्थित फैक्ट्री में जॉब करता था। वह नौकरी से छूटकर घर की तरफ जा रहा था। आरोपी वाहन चालक एमपी—40—जेडजी—5116 है। वह विदिशा (Vidisha) की तरफ से आ रहा था। दुर्घटना के बाद वह कुछ दूर जाकर रुका भी था। यह सड़क हादसा राजा सिसोदिया (Raja Sisodia) पिता किशन लाल सिसोदिया उम्र 28 साल ने देखा था। वह भी गांव के बाहर सड़क पर खड़ा हुआ था। सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने उसके बयानों के आधार पर 04 जुलाई को ट्रक (Truck) चालक के खिलाफ प्रकरण 139/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।