Bhopal News: घर से ड्यूटी जाते वक्त जेल रोड पर तेज रफ्तार टैंकर के चालक ने पीछे से मारी कार में टक्कर, चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज, हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर

भोपाल। निरीक्षक उमेश चौहान भीषण सड़क हादसे में बाल—बाल बच गए। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। उन्हें गंभीर हालत में पीपुल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निरीक्षक की क्विड कार को तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसे में निरीक्षक सकुशल हैं और पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
मंदिर जाते समय हुआ हादसा
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना प्रभारी उमेश चौहान (TI Umesh Chauhan) का संजीव नगर (Sanjeev Nagar) में आवास है। वे निवास से बिलखिरिया थाने जाने के लिए निजी कार (Car) से निकले थे। वे जब निशातपुरा (Nishatpura) स्थित जेल रोड (Jail Road) पर पहुंचे तो कार के पिछले हिस्से पर आकर तेज रफ्तार टैंकर (Tanker) चढ़ गया। हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है। उन्हें जनता की मदद से पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) ले जाया गया। उन्होंने बातचीत में बताया कि वे शनिवार को कंकाली मंदिर (Kankali Mandir) होने के बाद थाने जाते हैं। शरीर में ज्यादा चोट नहीं होने की बात बोलते हुए सिर डेशबोर्ड से टकराने की बात उन्होंने बताई। निशातपुरा पुलिस ने टैंकर जब्त कर लिया है। दुर्घटना के बाद उसका चालक मौके से भाग गया था। निशातपुरा पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।