Bhopal Murder News: विकलांगता से परेशान पिता ने मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या की

Share

Bhopal Murder News: हत्या करने के बाद आत्महत्या के लिए निकला कातिल पिता, साहस नहीं हुआ तो चलकर थाने पहुंचकर खुलासा करके कर दिया पुलिस के सामने सरेंडर

Bhopal Murder News
File Image

भोपाल। विदेशों में गर्भ का परीक्षण इसलिए किया जाता है ताकि यह पता चल सके कि होने वाला शिशु मानसिक और शारीरिक रूप से कितना स्वस्थ्य हैं। लेकिन, भारत में लिंग परीक्षण अपराध हैं। इसी बहस को जिंदा करने के लिए एक बहुत मार्मिक और संवेदनाओं को झकझोर देने वाला उदाहरण सिस्टम के सामने हैं। घटना भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। यहां सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवायजर का जॉब करने वाले एक व्यक्ति ने अपने मनोरोगी बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसकी उम्र महज नौ साल थी।

थाने में बोला मैंने बेटे को मार डाला है मुझे गिरफ्तार करो

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार इस वारदात की जानकारी पुलिस को लगभग सुबह नौ बजे पता चली। थाने में अनिताभ फिरवरकर (Anitabh Firvarker) पहुंचा। उसने बताया कि वह चूना भट्टी में स्थित शबरी सिक्योरिटी कंपनी (Shabri Security Company) में जॉब करता है। वहां पर वह सुपरवाइजर का काम करता है। उसने बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा था। लेकिन, ऐसा करने का वह साहस नहीं जुटा सका। अनिताभ फिरवरकर कहने लगा कि उसने नौ साल के बेटे आरव फिरवरकर (Arav Firvarker) की हत्या कर दी है। यह घटना उसने 12 जुलाई की सुबह छह बजे अंजाम दी थी। तब उसकी पत्नी छत पर कपड़े डालने गई थी। पुलिस ने हत्या करने की वजह पूछी तो उसने बताया कि बेटा मनोरोगी था। वह करीब 70 फीसदी संक्रमित था। आरव फिरवरकर बातचीत से लेकर दैनिक दिनचर्या के काम भी बिना मदद नहीं कर सकता था। जिस कारण उसकी देखरेख में माता—पिता दोनों का समय बर्बाद होता था। परिवार यहां गणपति इंकलेव के पास स्थित राधाकृष्ण काम्पलेक्स (Radhakrishna Complex) में रहता है। कोलार रोड पुलिस मर्ग 68/24 दर्ज कर लिया है। मामले की तफ्तीश करने मौके पर एएसआई रूपेश नर्वे (ASI Rupesh Narve) पहुंचे थे। शव को जेके अस्पताल (JK Hospital) ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पेट और सीने में चाकू मारा
Don`t copy text!