Bhopal News: युवती के साथ अभद्रता

Share

Bhopal News: कमला दिलाने के बहाने आरोपी ने अपने घर ले जाकर की थी यह गंदी हरकत, आरोपी फरार

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। युवती के साथ ऐसी गंदी हरकत की गई है कि उसको शब्दों में लिखना भी अपमानजनक हैं। यह वारदात भोपाल (Bhopal News)  शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। पीड़िता को आरोपी किराए का कमरा दिलाने के बहाने बाइक से अपने घर ले आया था। यहां कमरे में बंद करके उसके साथ अभद्रता की गई। इस मामले का आरोपी अभी फरार है।

एक सप्ताह की देरी पर थाना प्रभारी हो गए मौन

गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत 23 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज कराई है। वह शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad)  थाना क्षेत्र में रहती है। वह प्राइवेट जॉब करती है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता भोपाल टॉकीज के पास 25 अगस्त को बस के इंतजार में खड़ी थी। तभी वहां आरोपी जुबेर आ गया। वह पहले जहां किराए से रहती थी उसके ही नजदीक आरोपी भी रहता था। सामान्य बातचीत के बाद उसने जुबेर से कहा कि कोई अच्छा कमरा किराया का हो तो उसे दिला देना। यह सुनकर वह बोला कि गांधी नगर इलाके में सस्ते और अच्छे कमरे मिल जाएंगे। यह बोलकर उसको रुम दिखाने के बहाने उसे बाइक से गांधी नगर स्थित अपने कॉलोनी के पास ले आया। इसके बाद वह झांसा देकर उसको अपने कमरे में ले आया। यहां उसने युवती के साथ अभद्रता की। उसने शोर मचाया तो वह धमकाने लगा। आरोपी गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित गोदरमऊ में रहता है। इस मामले की जांच एएसआई लक्ष्मी देवी (ASI Laxmi Devi) कर रही हैं। थाना प्रभारी सुरेश फरकले (TI Suresh Farkale) ने बताया कि प्रकरण 246/24 में कायम कर लिया है। यह प्रकरण पुलिस ने 02 सितंबर को दर्ज किया है। जब उनसे एफआईआर में देरी की वजह पूछी गई तो थाना प्रभारी कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।) 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: रिश्तों को तार—तार करती है यह दो घटनाएं
Don`t copy text!