Bhopal Crime: नाबालिग पर गर्म चाय फेंकी

Share

मकान मालिक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

Atal Nehru Nagar Main Ubes Ne Tohis Par Ghar Chaye Feki
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) नाबालिग पर गर्म चाय फेंक दिया। इस घटना में नाबालिग (Bhopal Yuvak Par Garm Chaye Feki) के हाथ झुलस गए है। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। इधर, एक अन्य विवाद में तलवार (Talwar Se Hamla) से हमला करने पर काउंटर मुकदमा दर्ज किया गया है।

छोला मंदिर थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया  कि घटना 1 जून की सुबह 10 बजे की है। यहां अटल नेहरु नगर (Atal Nehru Nagar Main Yuvak Par Chaye Feki) में तोहित (Tohit) पिता मुजीब खान उम्र 16 साल रहता है। तोहित कूलर फिटिंग का काम करता है। वह घर के बाहर बैठकर चाय पी रहा था। तभी मकान मालिक उबेस (Ubes) आ गया। वह उससे चाय मांगने लगा। उसने चाय देने से इंकार किया तो आरोपी उबेस ने उस पर गर्म चाय फेंक (Ubes Ne Tohit Par Garm Chaye Feki) दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294/324/506 (गाली गलौज, गर्म चाय फेंकने और धमकाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तोहित इस मामले में कुछ तथ्य छुपा रहा है। जिसके संबंध में पड़ताल की जा रही है।
इधर, निशातपुरा थाना पुलिस ने मारपीट और तलवार मारकर लहुलूहान करने का एक काउंटर मामला दर्ज किया है। घटना 1 जून की रात साढ़े नौ बजे की है। घटना शांति नगर इलाके की है। यहां शिव शंकर ओझा (Shivshankar Ojha) रहता है। उसका घर के नजदीक रहने वाले अंबाराम (Amba Ram) से विवाद हुआ था। वह नशे की हालत में शिव शंकर के परिवार को गालियां दे रहा था। जब उसका नशा उतरा तो परिवार वजह जानने पहुंचा था। तभी आरोपी अंबाराम ने तलवार निकालकर शिव शंकर, उसके दो बेटों शुभम (Shubham) और प्रशांत (Prashant) को मारकर लहुलूहान कर दिया।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शहर से पांच वाहन चोरी 
Don`t copy text!