Bhopal Honey Trap Racket: युवती की मदद से वीडियो बनाकर सिंचाई विभाग के अफसर से ऐंठे साढ़े पंद्रह लाख रुपए

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर हनी ट्रैप गिरोह (Bhopal Honey Trap Racket) का खुलासा हुआ है। घटना भोपाल सिटी के गोविंदपुरा इलाके की है। गिरोह में शामिल युवती ने सिंचाई विभाग के एक रिटायर अधिकारी को मिस्ड कॉल दिया था। जिसके बाद हुई बातचीत फिर मुलाकात में वे फंसते चले गए। उन्हें बलात्कार के झूठे मामले (Fake Rape Case) में फंसाने की धमकी देकर कई किस्त में हनी ट्रैप गिरोह के सदस्य पैसा वसूल चुके थे। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी नहीं मिल सकी है।
बदनामी की धमकी देकर पैसा ऐंठते रहे
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।