Bhopal News: कार ने बाइक को मारी टक्कर

Share

Bhopal News: मां की गोद में बैठी चार महीने की बच्ची छिटककर सड़क पर गिरी, अस्पताल में दम तोड़ा, टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें चार महीने की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद इलाके में हुई है। मासूम बच्ची मां की गोद से उचटकर सड़क पर गिर गई थी। पुलिस को इस मामले में कार चालक के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं।

वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की तैयारी

नजीराबाद (Najirabad) थाना पुलिस के अनुसार भाईदूज के दिन हर साल बरखेड़ी देव का मेला भरता है। इसमें भोपाल के अलावा आस—पास जिलों से भारी संख्या में लोग आते हैं। इसी मेले में राजगढ़ (Rajgarh) जिले में रहने वाला भगवत सिंह मोंगिया (Bhagwat Singh Mongiya) का परिवार जा रहा था। मंदिर दर्शन करने के लिए भगवत सिंह मोंगिया 03 नवंबर की  दोपहर पत्नी शिवानी मोंगिया (Shivani Mongiya) के साथ बाइक (Bike) से जा रहा था। पत्नी की गोद में चार महीने की बेटी अनन्या मोंगिया (Ananya Mongiya) भी थी। जब तीनों कुटकीपुरा स्थित 11 मील के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार (Car) ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिस कारण शिवानी मोंगिया भी गिरी और उसके हाथ से उछलकर बच्ची अनन्या मोंगिया सड़क पर गिर गई। जख्मी अनन्या मोंगिया को तुरंत रुनाहा स्थित बालाजी अस्पताल (Balaji Hospital) ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना अस्पताल से पुलिस को मिली थी। नजीराबाद पुलिस मर्ग 33/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बैरसिया में स्थित अस्पताल में शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो कांस्टेबल लाइन हाजिर
Don`t copy text!