‘सीहोर के शरबती गेहूं को जीआई टैग देने की मांग क्यों नहीं करते सीएम शिवराज’

Share

कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने उठाया सवाल

GI Tag Dispute
भूपेंद्र गुप्ता, प्रवक्ता, मध्यप्रदेश कांग्रेस

भोपाल। मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग (GI Tag) दिलाने की मांग प्रधानमंत्री मोदी से की जा रही है। इस बीच कांग्रेस ने नया ही मुद्दा उछाल दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता (Bhupendra Gupta) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से शरबती गेहूं को लेकर सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बासमती चावल को जीआई टैग दिलाने की बात करते हैं। लेकिन सीहोर के शरबती गेहूं का कभी नाम भी नहीं लेते। विचार विभाग, मध्यप्रदेश कांग्रेस के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सीहोर जिले का शरबती गेहूं देशभर में मशहूर है। बड़ी-बड़ी कंपनियां सीहोर के नाम प्रचार करती है और शरबती गेहूं का आटा बेचती है। लिहाजा सबसे पहले तो गेहूं के लिए जीआई टैग की मांग की जानी चाहिए।

गृह जिले के किसानों को होगा ज्यादा फायदा

गुप्ता ने कहा कि सीहोर, मुख्यमंत्री का गृह जिला है। शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुधनी सीट से विधायक है। शरबती गेहूं को जीआई टैग मिलने से सबसे ज्यादा फायदा इसी जिले के किसानों को होगा। लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने कभी गेहूं को जीआई टैग दिलाने के प्रयास नहीं किए। इसके उलट वो बासमती चावल पर सियासत कर रहे है।

बता दें कि मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग दिलाने की बात कही जा रही है। राज्य सरकार दावा कर रही है कि, इस दिशा में प्रयास जारी है। बासमती चावल को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पीएम मोदी को पत्र लिखा था। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें:   कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल, ‘ऊषा ठाकुर के चुनाव में अच्छा खर्च किया था’

पढ़िए- ‘कैसे मध्यप्रदेश का बासमती चावल हुआ सियासी, पाकिस्तान तक पहुंच गई जंग’

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!