Bhopal Property Fraud: पड़ोसी को सौदे के बाद भुगतान कर दिए थे 17 लाख रुपए, डीसीपी से शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला

भोपाल। प्लॉट के अनुबंध में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की स्टेशन बजरिया थाना पुलिस कर रही है। इस मामले में पीड़ित ने जब रजिस्ट्री नहीं कराने पर शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद उसने जो दस्तावेज पेश किए थे वह जाली थे। फिर अधिकारियों से मिलकर पीड़ित परिवार ने दोबारा शिकायत की तो उस अनुबंध पत्र की जांच हुई। जिसमें वह फर्जी पाया गया। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में जालसाजी, दस्तावेजों की कूटरचना और कूटरचित दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
फर्जी एग्रीमेंट की जांच करने के हुए आदेश
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार फरहान अली (Farhan ali) पिता लियाकत अली उम्र 30 साल यहां नवबहार कॉलोनी (Nav Bahar Colony) में रहता है। उसके ही पड़ोस में आरोपी जफर कमाल कुरैशी (Zafar Kamal Qureshi) रहता है। दोनों के बीच 2021 से पूर्व नव बहार कॉलोनी में स्थित एक प्लॉट का सौदा हुआ था। यह सौदा 20 लाख 50 हजार रुपए में हुए थे। फरहान अली ने कई किस्त में उसे 17 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। बाकी साढ़े तीन लाख रुपए तब भुगतान करने के लिए बोला गया जब वह रजिस्ट्री कराएगा। वह प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करा रहा था। इस कारण उसने पांच महीने पहले स्टेशन बजरिया थाना पुलिस से जाकर शिकायत कर दी थी। उस शिकायत के दौरान आरोपी जफर कमाल कुरैशी ने पुलिस को दस्तावेज पेश किए। जिसमें सौदा 30 लाख 50 हजार रुपए का दर्शाया। इस कारण शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई न करके फाइल बंद कर दी। प्लॉट मांगने को लेकर पिता और मां का भी निधन हो गया। वह लेनदेन के दौरान गवाह भी थे। फरहान अली उन दस्तावेजों की जांच करने के लिए बोलता रहा। लेकिन, थाना पुलिस ने जब नहीं माना तो वह डीसीपी जोन—1 कार्यालय में पहुंच गया। यहां डीसीपी प्रियंका शुक्ला (DCP Priyanka Shukla) ने पूरा घटनाक्रम समझने के बाद थाने में पेश किए गए फर्जी एग्रीमेंट की जांच करने के आदेश दे दिए। वह जांच में फर्जी पाए गए तो आरोपी के खिलाफ 16 मई को स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने प्रकरण 106/25 दर्ज कर लिया। मामले की जांच एसआई उमेश मिश्रा (SI Umesh Mishra) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।