MP Cop News: क्लीनिक में ड्रेसिंग कराते वक्त ट्रैफिक थाने में तैनात एएसआई स्टूल से गिरकर जख्मी हुए, डॉक्टर जान बचाते उससे पहले हो गई मौत

दमोह/भोपाल। ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना मध्यप्रदेश के दमोह (MP Cop News) जिले की है। ट्रैफिक एएसआई को ड्यूटी के दौरान पैर में चोट लगी थी। वे इसके बावजूद ड्यूटी कर रहे थे। अपने पैर में ड्रेसिंग कराते वक्त वे स्टूल से गिर गए थे। जिसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
जिसने सुना वह घटना पर नहीं कर पा रहा यकीन
जानकारी के अनुसार एएसआई रमेश तिवारी (ASI Ramesh Tiwari) उम्र 58 साल यातायात थाने में तैनात थे। वे जबलपुर (Jabalpur) नाका के पास रहते हैं। रमेश तिवारी 30 जून की शाम लगभग छह बजे अस्पताल चौराहे के पास ड्यूटी पर थे। तभी वे पुरानी चोट पर नए सिरे से ड्रेसिंग कराने मानस भवन काम्पलेक्स (Manas Bhawan Complex) में स्थित क्लीनिक चले गए। ड्रेसिंग कराते वक्त वे स्टूल से गिरे और अचेत हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर वीरेंद्र सिंह (Dr Virendra Singh) और उनकी टीम ने सीपीआर देकर जान बचानो की कोशिश की। उन्हें डॉक्टर नहीं बचा सके। यह पता चलने पर मौके पर एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया(ASP Sujeet Singh Bhadauria) , यातायात थाना प्रभारी दलवीर सिंह मार्को (TI Dalveer Singh Marko) समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए थे। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की अटकलें लगाई है। हालांकि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद वास्तविक कारण सामने आ सकेंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।