Bhopal News: अर्बन तड़का और एवरग्रीन रेस्टोरेंट पर छापा

Share

Bhopal News: आबकारी महकमे ने अवैध शराब बरामद कर प्रकरण दर्ज किया

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। आबकारी विभाग ने दो रेस्टोरेंट पर छापा मारा। यहां अवैध तरीके से शराब का स्टॉक करके उन्हें परोसने की शिकायत मिल रही थी। आबकारी विभाग (Bhopal News) ने शराब के अलावा उसके परिवहन में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त किया है।

अवैध देशी मदिरा हुई बरामद

आबकारी विभाग (Excise departmen) ने बताया यह कार्रवाई मिसरोद (Misrod) में स्थित अर्बन तड़का रेस्टोरेंट (Urban Tadka Restaurant) में हुई थी। इसके बाद बैरागढ़ (Bairagarh) के एवरग्रीन रेस्टोरेंट (Evergreen Restauran) पर भी छापा मारा गया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Kaushlendra Vikram Singh) के निर्देशन पर चल रही इस कार्रवाई को सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ (Virendra Dhakad) लीड कर रहे हैं। आबकारी विभाग ने 27 जून को अर्बन तड़का रेस्टोरेंट और एवरग्रीन रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से मदिरा पान कराने के मामले में 20 प्रकरण दर्ज़ किए हैं। इसके बाद अगले दिन 28 जून को अवैध मदिरा परिवहन की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पिपलिया धाकड़ गाँव में रहने वाले आरोपी विशाल बाथम (Vishal Batham) आत्मज हुकुम बाथम और विशाल सूर्यवंशी (Vishal Suryavanshi) आत्मज गणेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया। इनके पास से 54 लीटर अवैध देशी मदिरा बरामद हुई। यह शराब दो पहिया वाहन से ले जाई जा रही थी।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पंद्रह साल लिव इन में रहने के बाद शादी से मुकरा
Don`t copy text!