Bhopal Cop News: भोपाल में डीसीपी समेत आला अधिकारी शाम को करेंगें पेट्रोलिंग

Share

Bhopal Cop News: पुलिस कमिश्नर ने त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम को लेकर दिए हैं आवश्यक निर्देश

Bhopal Cop News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मुस्लिम समुदाय का मोहर्रम का महीना शुरु होने वाला है। पहले दिन से इस्लामिक कैलेंडर भी शुरु होता है। लेकिन, उसके बाद मोहम्मद की शहादत पर मुस्लिम समुदाय दस दिनों तक गम में डूबा रहता है। इस दौरान (Bhopal Cop News) किसी तरह की सुरक्षा में चूक न हो उसके लिए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (CP Harinarayan Chari Mishra) ने विशेष निर्देश सभी जोन के डीसीपी को दिए है।

अधिकारी पैदल निकालेंगे फ्लैग मार्च

जानकारी के अनुसार आदेश में कहा गया है कि 04 जुलाई की शाम सभी डीसीपी (DCP) से लेकर अन्य अधिकारी पैदल फ्लैग मार्च (Flag March) निकालेंगे। त्यौहारों में जनता को सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए चिन्हित संवेदनशील इलाकों से यह मार्च निकाला जाएगा। पेट्रोलिंग पार्टियां भी अलग से निकाली जाएगी। यह निर्देश बैठक में दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस महीने इस्लामिक कैलेंडर शुरु होता है। उसके बाद मोहर्रम का महीना शुरु हो जाता है। मुस्लिम समुदाय का 05 जुलाई को कत्ल की रात है। इसके अगले दिन जगह—जगह ताजिए निकाले जाएंगे। इसको देखते हुए पुलिस विभाग की तरफ से यह पहल की जा रही है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Rape News: आदिवासी नाबालिग के साथ ज्यादती
Don`t copy text!