Bhopal News: दो ई—रिक्शा चोरी 

Share

Bhopal News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात, तीन दिन बाद दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
जहांगीराबाद थाना, जिला भोपाल—फाईल फोटो

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान ई—रिक्शा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। यह दोनों घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। एक वारदात तीन दिन पूर्व हुई थी। जिसमें संदेही का वारदात करते हुए सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद भी हुई है। पुलिस ने चोरी गए वाहन की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई है।

यह है जिनके ई—रिक्शा चोरी हुए

जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार मोहम्मद साजिद (Mohammed Sazid) पिता मोहम्मद जाहिद उम्र 29 साल पाल साहब की गली में किराए के मकान में रहते हैं। उनका सेल्स मेन का काम है। कुछ महीने पहले मोहम्मद साजिद ने ई—रिक्शा (E-Rikshaw) एमपी—04—आरबी—3387 खरीदा था। उसे जरुरत पड़ने पर ही इस्तेमाल किया जाता था। वह खराब होने के कारण खड़ा कर दिया था। उन्हें ई—रिक्शा चोरी होने की जानकारी 21 अप्रैल को लगी थी। इसी तरह दूसरा ई—रिक्शा एमपी—04—आरबी—5085 चोरी चला गया। जिसके संबंध में रिपोर्ट शाकिर खान (Shaqir Khan) पिता शकूर खान उम्र 35 साल ने दर्ज कराई है। वे जिंसी इलाके में रहते हैं। उनका ई—रिक्शा चोरी होने की जानकारी 19 अप्रैल को लग गई थी। इन दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने 22 अप्रैल को प्रकरण 108—109/25 दर्ज किया। शाकिर खान के यहां से चोरी गया ई—रिक्शा ले जाते एक व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अलमारी में रखे जेवरात हुए गायब
Don`t copy text!