Bhopal News: दूरदर्शन कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: कमरे के भीतर ​मिली दो दिन पुरानी लाश, परिजनों ने रिश्तेदारों को भेजा तब उजागर हुआ मौत का मामला

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। दूरदर्शन विभाग में तैनात एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death) हो गई। यह घटना भोपाल सिटी (Bhopal News) के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। लाश करीब दो दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने अभी मौत को लेकर स्थिति साफ नहीं की है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।

कमरे में फैला मिला खूना

टीटी नगर थाना पुलिस के अनुसार 11 जनवरी की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे निर्मल विश्वास ने एक युवक के मौत की सूचना दी थी। घटनास्थल पंचशील नगर के नजदीक बंगाली कॉलोनी का था। शव की पहचान आकाश चक पिता रामचरण चक उम्र 28 साल के रुप में हुई। वह झांसी स्थि​त मियां मोहल्ला में रहता था। यहां वह दूरदर्शन विभाग में नौकरी करता था। आकाश चक की मां ने 09 जनवरी को कॉल लगाया था। तब उसने फोन नहीं उठाया था। इस कारण अगले दिन फिर फोन जब उसने नहीं उठाया तो मां ने रिश्तेदारों से मदद ली। उन्हें आकाश चक के कमरे में भेजा। दरवाजा भीतर से बंद था। ग्रिल काटकर एक बच्चे को भीतर भेजा गया। वह कमरे में मृत हालत में पड़ा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। टीटी नगर पुलिस मर्ग 03/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच एसआई चंद्रभान सिंह के पास है। आकाश चक (Akash Chakh) के कमरे में खून की उल्टियां भी मिली है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। इसलिए आकाश चक के मोबाइल कॉल डिेटेल को भी खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case : प्यार, पैसा और धोखा, अस्मत लूटने पर खुली कलई

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!