Bhopal News: दो सप्ताह बाद पुलिस बोली पर्स में रखा था दस लाख रुपए का माल, विधि विरोधी बालक समेत दो आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। इंडियन आयल कॉर्पोरेशन में पदस्थ एक अफसर की पत्नी से हुई झपटमारी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व हुई थी। उस वक्त जेवरात बोलकर पुलिस ने प्रकरण को हल्का बनाने का प्रयास किया था। अब विधि विरोधी बालक समेत दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दस लाख रुपए के माल बरामद होने का दावा पुलिस कर रही है। आरोपी पूर्व में भी एक अन्य झपटमारी की वारदात कर चुके हैं।
तीन सौ से अधिक कैमरे खंगाले
एडीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे (ADCP Rashmi Agrawal Dubey) ने बताया कि वारदात 28 मई की रात को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट अगले दिन मोहम्मद आमीन (Mohammed Ameen) पिता जमालुद्दीन उम्र 51 साल ने दर्ज कराई। वे इंडियन आयल कार्पोरेशन (Indian Oil Corporation) में तैनात हैं। कंपनी का शाहपुरा (Shahpura) थाना क्षेत्र स्थित त्रिलंगा में गेस्ट हाउस हैं। वे एक पारिवारिक वैवाहिक समारोह में पत्नी के साथ आए थे। दंपति सवारी आटो (Auto) से न्यू मार्केट ऋषि नगर शाहपुरा होते हुए जा रहे थे। तभी रोहित नगर (Rohit Nagar) फेस-1 के पास बाइक (Bike) सवार तीन लोग आकर पत्नी से बैग (Bag) झपटकर भाग गए थे। तीन सौ से अधिक कैमरे खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी तौसिफ उर्फ अयान (Tausif@Ayan) को विधि विरोधी बालक के साथ दबोचा। उन्होंने उसके अलावा 27 मार्च को भी झपटमारी की वारदात करना कबूला। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन सोने की चैन, तीन सोने के पेंडल, दो सोने के गले के हार, एक जोड सोने के कान के झुमके, एक जोड सोने के हाथ के कंगन, एक मोबाईल समेत अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई। आरोपी तोसिफ उर्फ अयान ने बताया कुछ सोने के जेवरात अमन कॉलोनी (Aman Colony) में रहने वाले शबदर ईरानी (Shabdar Irani) को बेचे हैं। शबदर ईरानी अभी फरार चल रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।