Bhopal News: एक सप्ताह बाद चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। कार की टक्कर से हुई मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके में हुई थी। दुर्घटना के बाद जख्मी युवक का तीन दिन जीवन दान अस्पताल में इलाज भी चला था।
पुलिस को इस तरह से आरोपी वाहन चालक का मिला सुराग
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 10 जून की दोपहर लगभग डेढ़ बजे करारिया जोड़ पर हुई थी। यहां बाइक (Bike) पर सवार संदीप राजपूत (Sandeep Rajput) पिता दयाल सिंह राजपूत उम्र 26 साल को कार (Car) ने टक्कर मार दी थी। वह बैरसिया थाना क्षेत्र में स्थित पंडित दीन दयाल कॉलोनी (Pandit Din Dayal Colony) में रहता था। घटना के वक्त उसके पीछे राजेंद्र सिंह राजपूत (Rajendra Singh Rajput) पिता रतन सिंह राजपूत भी पीछे से आ रहा था। राजेंद्र सिंह राजपूत बैरसिया के लक्ष्मीनारायण नगर (Laxmi Narayan Nagar) में रहता है। हादसे में जख्मी संदीप राजपूत उसका भांजा था। उसे टक्कर मारने वाली कार एमपी—04—सीए—3307 का चालक ही गंभीर हालत में बैरसिया जनरल अस्पताल ले जाकर छोड़ गया। वहां से वह फिर फरार हो गया था। संदीप राजपूत की हालत बिगड़ने पर परिजन लांबाखेड़ा स्थित जीवन दान अस्पताल (Jeevan Dan Hospital) ले गए। जख्मी संदीप राजपूत की 13 जून को मौत हो गई। जिस पर बैरसिया पुलिस मर्ग 49/25 कायम कर मामले की जांच कर रही थी। जांच हवलदार रामेश्वर चौरसिया की तरफ से की जा रही थी। अब इस जांच के बाद पुलिस ने 21 जून को चालक के खिलाफ प्रकरण 313/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।