Bhopal Health Negligence: हिंदू परिवार ने मुस्लिम महिला की कर दी अंत्येष्टि

Share

Bhopal Health Negligence: हमीदिया अस्पताल की लापरवाही से कोविड महिला मरीजों की बदल गई थी लाश

Bhopal Health Negligence
हमीदिया अस्पताल में नफीसा के परिजन जिसकी अंत्येष्टि हिंदू परिवार ने कर दी

भोपाल। मध्य प्रदेश (Bhopal Health Negligence) में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार कोई ठोस प्रयास नहीं कर पा रही है यह आरोप कांग्रेस लगाती है। हालांकि सरकार व्यवस्थाओं को चुस्त होने का दावा करती है। लेकिन, गुरुवार को सामने आए एक मामले ने आरोपों को साबित कर दिया है। मामला बेहद गंभीर होने के साथ—साथ संवेदनशील भी है। हमीदिया अस्पताल में कोविड बीमारी से हुई दो मौत के बाद शव बदल दिए गए। एक शव मुस्लिम तो दूसरा शव हिंदू परिवार का था। हिंदू परिवार ने शव की अंत्येष्टि कर दी। उसके बाद हमीदिया अस्पताल को अपनी चूक का पता चला। इसके बाद बवाल मचा और सारा सिस्टम मामले को दबाने में जुट गया।

पढ़ें: भोपाल कलेक्टर ने कोलार को सबसे ज्यादा संक्रमित बताकर वहां के सात वार्ड में लॉक डाउन का ऐलान किया लेकिन वहां सरकारी अस्पताल की यह है हाल

जिम्मेदार बोले हम शर्मिंदा हैं

Bhopal Health Negligence
नारायण सिंह जो भाभी का शव समझकर नफीसा का शव ले गया

नारायण सिंह (Narayan Singh) ने बताया कि वह अनपढ़ है। मुझे भाभी सीधा बाई का शव बताकर सौंप दिया गया। मैं तो बुधवार से शव लेने के लिए यहां बैठा था। जबकि नवेद अंसारी ने बताया कि उसकी नानी का शव दूसरे परिवार को सौंप दिया गया। मौत होने की सूचना हमीदिया अस्पताल से ही बुधवार—गुरुवार सुबह 4 बजे बताई गई थी। लेकिन, दोपहर तीन बजे तक शव नहीं मिलने पर यहां—वहां परिवार को घुमाते रहे। इधर, अधीक्षक डॉक्टर आईडी चौरसिया (Dr ID Chaurasiya) ने मीडिया से कहा कि नारायण सिंह की वजह से गलतफहमी हुई। हम मानते हैं गलती हुई है इसके लिए हम शर्मिंदा है।

यह भी पढ़ें:   MP Drug Racket: अफ्रीका भेजी जा रही ड्रग की खेप पकड़ाई

यह भी पढ़ें: भोपाल के सरकारी तो छोड़िए निजी अस्पतालों में भी हो रही लापरवाही पर जिम्मेदार हो जाते हैं मौन

दो कर्मचारी सस्पेंड

Bhopal Health Negligence
हमीदिया अस्पताल में तैनात पुलिस बल

यह खबर फैलते ही हमीदिया अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। हमीदिया अस्पताल में यह खबर पता चलते ही मीडिया भी वहां पहुंच गई। इसके अलावा अस्पताल में भारी पुलिस भी बुला ली गई। नवेद अंसारी ने बताया कि उसकी नानी नफीसा की उम्र 70 साल थी। बेटे जब्बार ने बताया कि उसकी मां का शव नहीं है। इधर, लापरवाही के इस मामले में दो कर्मचारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!