Bhopal News: इरादतन झुग्गी में आग लगाकर भागे 

Share

Bhopal News: बेटे ने पिता को दी थी जानकारी, टपरे में रखी हुई थी सूखी लकड़ियां, थाने पहुंचा मामला

Badaun Double Murder
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शरारती तत्वों ने एक व्यक्ति की झुग्गी में आग लगा दी। हालांकि उसमें कोई रहता नहीं था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने आगजनी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में दो आरोपी बनाए गए हैं।

इस कारण पुलिस ने दर्ज किया मामला

सुखी सेवनिया (Sukhi Sewaniya) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 8 अगस्त की सुबह लगभग 11 बजे हुई थी। जिसकी शिकायत डालचंद रजक (Dalchand Rajak) पिता हरीप्रसाद रजक उम्र 42 साल ने दर्ज कराई। वह इमलिया कॉलोनी में रहता हे। पुलिस ने 216/23 धारा 435 आगजनी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। डालचंद रजक मजदूरी करता है। उसकी झोपड़ी के सामने आंगनबाड़ी लगती है। उसके बाजू में खाली जमीन थी। जिस पर पीड़ित ने छोटा सा टपरा बनाकर उसमें लकड़ियां जमा कर रखी थी। आग लगाने की जानकारी उसके बेटे रोहन रजक (Rohan Rajak) ने दी थी। उसने बताया कि करोद में रहने वाले नीलेश और भारत ने झोपड़ी में आग लगा दी है। आगजनी की वजह से आंगनबाड़ी को भी थोड़ा आंशिक नुकसान हुआ है। जिस कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। हालांकि उस वक्त झोपड़ी के आस—पास कोई नहीं था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: घर में घुसकर मारपीट, महिला से छेड़छाड़
Don`t copy text!