MP Cyber Fraud: युवती को कॉल करके बोला वह पोर्न मूवी देखती है इसलिए की जा रही है डिजीटल अरेस्ट

Share

MP Cyber Fraud: जालसाज के झांसे में आकर 90 हजार रुपए कर दिए ट्रांसफर, क्राइम ब्रांच ने एफआईआर के दो महीने बाद कानपुर से दबोचा

MP Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। डिजीटल अरेस्ट मामले में क्राइम ब्रांच ने एक जालसाज को पकड़ लिया है। भोपाल क्राइम ब्रांच (MP Cyber Fraud) ने कानपुर से एक जालसाज को दबोचा है। उसने दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर एक युवती को डिजीटल अरेस्ट कर लिया था। इस मामले में दो महीने पूर्व ही एफआईआर हो गई थी। जिसका खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने किया है। आरोपी के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक सिम भी मिली है। वह दर्जनों लोगों के साथ फर्जीवाड़ा को अंजाम दे चुका है।

क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर लोगों को ठगा

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) पुलिस के अनुसार आरोपी कानपुर (Kanpur) शहर के रठीगांव का रहने वाला है। उसकी पहचान आजाद (zad) पिता भूरी उम्र 38 साल के रुप में हुर्ठ है। पूछताछ में आरोपी ने करीब सवा सौ लोगों के साथ ठगी करना कबूला है। यह काम वह चार—पांच साल से कर रहा था। उसने पीएम जनधन योजना में खाते खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना और क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर लोगों को ठगने का काम किया है। उसने भोपाल में रहने वाली युवती से 90500 रुपए ऐंठ लिए थे। आरोपी आजाद ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर उसे धमकाया। उसने झांसा दिया कि युवती मोबाइल (Mobile) पर अश्लील फिल्म देखती है। इस संबंध में गिरफ्तारी वारंट निकला है। बचने के लिए वकील और जज साहब को पैसा देने के नाम पर ऑनलाइन खाते में रकम डलवा ली। इसके बाद फर्जी बैंक खातों से पैसा एटीएम के जरिए निकाल लिया। इस संबंध में पीड़ित युवती ने 5 मार्च को शिकायत की थी। आरोपी महज आठवीं कक्षा तक पड़ा है। वह लोगों को अपनी बातों में उलझाने में माहिर है। पुलिस को ठगी के उपयोग में लाए जाने वाले उसके पास से आधा दर्जन खातों का पता चला है। पुलिस अब उसके खातों में हुए लेनदेन की जानकारी बैंकों से जुटा रही है। ठगी के लिए आरोपी ने दूसरों के नाम के सिम और बैंक खातों का उपयोग किया है। आरोपी हिन्दी बेल्ट के मोबाईल नंबरो को टारगेट करता था। उसे अंग्रेजी नहीं आती है इसलिए ऐसा वह करता था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आगरा चाट भंडारा के मालिक पर केस

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!