MP Job Fraud: छह महीने से लगवा रहा था चक्कर, जीरो में प्रकरण दर्ज कर केस डायरी दूसरे थाने भेजी गई

भोपाल। सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने की आड़ में फर्जीवाड़ा किया गया। यह वारदात भोपाल (MP Job Fraud) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुई थी। इस संबंध में शिकायत पहले बागसेवनिया थाना पहुंची थी। यहां पुलिस ने जीरो पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी जहांगीराबाद थाने भेजी गई।
इतने में हुआ था सौदा
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार केस डायरी डीसीपी जोन—1 प्रियंका शुक्ला (DCP Priyanka Shukla) के कार्यालय से थाने पहुंची थी। शिकायत राघवेंद्र द्विवेदी (Raghvendra Diwedi) पिता उमाशंकर द्विवेदी उम्र 55 साल ने दर्ज कराई। वे अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना क्षेत्र स्थित पुष्पा नगर (Pushpa Nagar) में रहते हैं। इस मामले का आरोपी बबलू ठाकुर उर्फ थान सिंह लोधी (Bablu Thakur@Than Singh Lodhi) है। उसने भोपाल एम्स (Bhopal AIIMS) में सिक्योरिटी एजेंसी का एमडी बताया था। उसका कहना था कि वह सिक्योरिटी गार्ड की जॉब दिला देगा। सौदा 80 हजार रुपए में तय हुआ था। परिचय पत्र, वर्दी के लिए उससे 20 हजार रुपए मांगे गए। यह लेन—देन सितंबर, 2024 में हुआ था। उसको एक महीने बाद जॉब लगनी थी। लेकिन, नौकरी तो दूर उसकी जमा की गई रकम ही उसे नहीं मिली। वह कई बार तकाजा करता रहा। जिस कारण वह परेशान हो गया। उसने भोपाल एम्स में काफी हंगामा किया था। जिस कारण उसको बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने उसकी कहानी सुनी फिर जीरो पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी जहांगीराबाद थाने को भेज दी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 118/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि लेन—देन जिंसी स्थित सेंटर पाइंट के नजदीक हुआ था। आरोपी फिलहाल दमोह (Damoh) जिले में रह रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।