Coronavirus : मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग हो रहा ‘बीमार’, डॉक्टर ने बताई वजह

Share

वीडियो जारी कर डॉक्टर ने खोली व्यवस्थाओं की पोल

डॉ. योगेश शाह

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना संकट (Coronavirus) से लड़ने वाली पहली पंक्ति ही बीमार होती जा रही है। राजधानी भोपाल (Bhopal) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारी-कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को आई भोपाल की रिपोर्ट में 14 नए मामले सामने आए है, इनमें दो महिला डॉक्टर शामिल है। गुरुवार को इंदौर में कोरोना की वजह से डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की मौत हो गई थी। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही पुलिस भी कोरोना की चपेट में है। गुरुवार तक भोपाल में कुल 94 मामले थे। इनमें अकेले स्वास्थ्य विभाग के 50 अधिकारी-कर्मचारी और 12 पुलिसकर्मी शामिल थे। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 440 पर पहुंच गई है। अकेले भोपाल में 112 मरीज है। शुक्रवार को कोविड-19 पॉजीटिव पाई गई दोनों महिला डॉक्टर सरकारी अस्पताल में पदस्थ है। महिला डॉक्टरों को स्क्रीनिंग के काम में लगाया गया था। अब उन्हें क्वारंटाइन कर इलाज किया जा रहा है।

डॉक्टर ने खोली व्यवस्थाओं की पोल

मध्यप्रदेश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में व्यवस्थाओं को पोल खोलता हुआ एक वीडिया शुक्रवार को भी जारी हुआ। कांग्रेस नेता अरुण यादव (Arun Yadav) ने ट्विटर पर वीडियो को जारी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से गंभीर सवाल पूछे। वीडियो डॉ. योगेश शाह (Dr. Yogesh Shah) का बताया जा रहा है। डॉ. शाह ने कोरोना जांच पर सवाल उठाए है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाए है, जिनसे सवाल उठता है कि अगर डॉक्टर की ही जांच रिपोर्ट 4 दिन में आएगी, तो आम आदमी के साथ क्या हो रहा होगा। दूसरा सवाल कि रिपोर्ट आने तक तो डॉक्टर न जाने कितने लोगों के संपर्क में आ चुका होगा। अरुण यादव ने ट्विटर पर लिखा कि-

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: खूनी बदला, बोरे में भरकर फेंकी लाश

”शिवराज जी कह रहे हैं-हालात सुधर रहे हैं, अखबारों की सुर्खियां कुछ और बता रही हैं। आखिरकार,सच्चा कौन? (कु) व्यवस्थाओं को लेकर मरीजों का दर्द तो छोड़िए, देश में इंदौर के डॉ.पंजवानी की पहली दुःखद मौत के बाद डॉ.यागेश शाह भी क्या कह रहे हैं, सुनिये प्रदेश में झूठ का दौर फिर प्रारम्भ !”

सुनिए डॉ. शाह ने क्या कहा

इससे पहले मंगलवार को कोरोना संक्रमित की पत्नी ने एम्स भोपाल और जिला प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य कार्यालय भोपाल में आईटी सलाहकार के पद पर पदस्थ और कोरोना संक्रमित राजकुमार पांडे की पत्नी प्रीति पांडे ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी थी। उन्होंने बताया था कि इलाज में किस तरह की लापरवाही बरती जा रही है।

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित की पत्नी ने खोली व्यवस्थाओं की पोल

प्रीति पांडे का वीडियो

YouTube video

वहीं गुरुवार को एम्स के दो जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया। पुलिस पर गंभीर आरोप लगे। जिसके बाद एक कांस्टेबल को लाइन अटैच कर खानापूर्ति कर दी गई।

यह भी पढ़ेंः एम्स के डॉक्टरों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!