AG-8 Ventures Scam: जालसाजी की एक अन्य एफआईआर में आया था नाम

Share

AG-8 Ventures Scam: घर के सपने दिखाकर ठगे गए कई लोग ऐसे ही बिल्डर को रसूखदार नहीं कह रहे

AG-8 Ventures Scam
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज एजी—8 वेंचरर्स स्कैम (AG-8 Ventures Scam) से जुड़ी है। इस कंपनी के खिलाफ 100 से अधिक परिवारों ने मोर्चा खोल रखा है। आरोप है कि बिल्डर ने एग्रीमेंट के अनुसार तय समय में मकान बनाकर नहीं दिया। जिसको लेकर 1 सितंबर को मिसरोद थाने में शिकायत की गई। यहां बिल्डर के खिलाफ हुई शिकायत पहली बार नहीं है। इससे पहले भी एक जालसाजी की एफआईआर में बिल्डर का नाम आया था। उस मामले को भी पुलिस ने जांच के नाम पर लटका रखा है।

यह था पूरा मामला

शाहपुरा थाने में 8 जून, 2021 की रात लगभग 10 बजे धारा 420/406/34 (जालसाजी, गबन और एक से अधिक आरोपी) का केस दर्ज किया गया था। जिसकी शिकायत ऐशबाग स्थित नवीन नगर निवासी बाबू खां पिता फत्तू खां ने दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपी तेजपाल पाटीदार (Tejpal Patidar), सलीम खान और अन्य बनाए गए थे। हालांकि इस प्रकरण में अब तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों में शामिल सलीम खान (Salim Khan) पीड़ित व्यक्ति का ही भाई है। इसी मामले में कई रसूखदारों के नाम सामने आए थे। जिन्हें पुलिस ने सीधे अब तक आरोपी नहीं बनाया। मामले को जांच में बताकर लटकाया जा रहा है। ऐसा बाबू खां ने द क्रइम इंफो से बातचीत में आरोप लगाया है।

रजिस्ट्री हो गई थी शून्य

AG-8 Ventures Scam
शाहपुरा थाने में जालसाजी की एफआईआर दर्ज कराने वाला बाबू खां— फोटो टीसीआई

बाबू खां ने बताया कि उसके पिता फत्तू खां (Fattu Khan) के नाम पर करीब तीन एकड़ की जमीन थी। जिसकी पॉवर ऑफ अटॉर्नी 1997 में तेजपाल पाटीदार के साथ की थी। पिता का 2001 में निधन हो गया। इस कारण तेजपाल पाटीदार के साथ हुई पॉवर ऑफ अटॉर्नी नियमानुसार शून्य हो गई थी। इसके बावजूद भाई सलीम खान की मदद से तेजपाल पाटीदार ने सितंबर, 2002 में एक एकड़ जमीन मुख्तार आम बनाकर बेच दी। इस जमीन को अनवर मोहम्मद खान (Anvar Mohmmed Khan) को बेची गई थी। फिर अनवर मोहम्मद खान ने वह जमीन आकृति बिल्डर्स के मालिक हेमंत सोनी (Hemant Soni) को बेच दी गई। इस बात का प्रकरण बाबू खा की तरफ से भोपाल अदालत में लगाया गया। जिसमें अदालत ने रजिस्ट्री को शून्य घोषित करने का आदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जुआ—सट्टा और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

ऐसा करके एफआईआर में नहीं आया नाम

AG-8 Ventures Scam
भोपाल थाना शाहपुरा फाईल फोटो

बाबू खां (Babu Khan) के पिता के नाम पर जमीन शाहपुरा इलाके में बावड़िया कला में हैं। जहां आकृति बिल्डर ने अपना प्रोजेक्ट खड़ा किया। बाबू खां का आरोप है कि जब पिता की मौत हो चुकी है तो उसके बावजूद करार किया गया। जबकि संपत्ति में अन्य भाईयों का भी हिस्सा था। जिसके संबंध में कोई सहमति नहीं ली गई। इन्हीं जमीन में से एक हिस्सा हंसराज कामदार (Hansraj Kamdar) ने भी 2006 में खरीदा था। हंसराज कामदार ने भी यह जमीन आकृति बिल्डर (AG-8 Ventures Scam) को बेची थी। बाबू खां का आरोप है कि जमीन बेचने के लिए जो पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनाई गई वह जाली है। इसी एफआईआर में पुलिस ने आरोपियों में अन्य लिखकर रसूखदारों को बचा लिया।

दस्तावेजों को परीक्षण के लिए भेजा

AG-8 Ventures Scam
राजेश सिंह भदौरिया, एएसपी जोन—2, भोपाल— फाइल फोटो— टीसीआई

थाने में दर्ज प्रकरण को लेकर एएसपी राजेश सिंह भदौरिया (ASP Rajesh Singh Bhadouriya) ने कहा कि दोनों एक—दूसरे के खिलाफ शिकायतें कर रहे हैं। दोनों पक्षों के तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। बाबू खान से दस्तावेज जब्त किया जाना बाकी है। जिसके संबंध में नोटिस दे दिया गया है। विवादित हस्ताक्षर वाले दस्तावेजों को पड़ताल के लिए भेजा गया है। इस संबंध बाबू खान के फिंगर ​प्रिंट लिए गए है। एएसपी ने बताया कि हंसराज कामदार का कहना है कि बाबू खान ने स्वयं एग्रीमेंट कराया था। अब वह मुकर रहा है। इन्हीं आरोपों को लेकर यह कवायद की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें:   Fish Fortune Scam के एजेंट पिता—प़ुत्र गिरफ्तार

विवादों में आए हंसराज बातचीत से बचते रहे

हंसराज कामदार सामने आकर बातचीत करने के लिए तैयार नहीं हुए। उनसे उनसे तीन बार अलग—अलग समय में बातचीत करने का प्रयास किया था। इस बातचीत के दौरान उनके बेटे नानक कामदार (Nanak Kamdar) ने फोन किया। उन्होंने कहा कि मैं पिता का कारोबार संभालता हूं, मुझसे बातचीत कीजिए। जब बताया गया कि उनके पिता पर संगीन आरोप हैं तो वे उसे फर्जी होने का दावा करने लगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस अफसरों से बातचीत के बाद आने के लिए कहा। हमारी तरफ से अफसरों से भी प्रतिक्रिया ली गई। उसके बावजूद हंसराज कामदार बातचीत के लिए सामने नहीं आए।

यह पढ़ने के लिए क्लिक करें: शादी के आठ महीने तक पहली रात के सुख को तरसी, विवाहिता को सच पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

AG-8 Ventures Scam
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!