Bhopal News: यात्री बस और आर्टिगा कार के बीच भिड़ंत

Share

Bhopal News: कार में सवार ड्रायवर और युवती की दर्दनाक मौत, कार के परखच्चे उड़े, हादसे में एक अन्य गंभीर रुप से जख्मी, बस जब्त कर चालक के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तेज रफ्तार यात्री बस और आर्टिगा कार के बीच आमने—सामने की जोरदार भिड़ंत में युवती समेत दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात की बै​रसिया थाना पुलिस कर रही है। दुर्घटना में कार में सवार एक अन्य युवक की हालत अभी भी नाजुक हैं। पुलिस ने यात्री बस को जब्त करके उसके चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया है।

नेशनल ट्रैवल्स की बस ने सामने से मारी थी टक्कर

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार अश्विनी बागड़ी (Ashwini Bagdi) उम्र 25 साल पचमढ़ी जिला नर्मदापुरम (Narmadapuram) की रहने वाली थी। 19 मई को वह अपने भाई नैतिक बागड़ी (Naitik Bagdi) के साथ बैरसिया में रहने वाली बड़ी बहन नेहा रत्नाकर (Neha Ratnakar) से मुलाकात करने आ रही थी। उनकी आर्टिगा कार (Ertiga Car) को रोहन ठाकुर (Rohan Thakur) उम्र 22 साल ड्राइव कर रहा था। तीनों पचमढ़ी से बैरसिया की तरफ आ रहे थे। तीनों को बैरसिया में स्थित होलीपुरा (Holipura) में रहने वाले सचिन रत्नाकर (Sachin Ratnakar) के यहां जाना था। सुबह करीब ग्यारह बजे आर्टिगा कार बरैसिया रोड स्थित नरेला पेट्रोल पंप (Narela Petrol Pump) के पास पहुंची थी। तभी बैरसिया से भोपाल की तरफ जा रही तेज रफ्तार नेशनल ट्रैवल्स (National Travels Bus) की बस ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए बैरसिया स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने अश्विनी बागड़ी और कार चालक रोहन ठाकुर को चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अश्विनी के भाई नैतिक बागड़ी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि आर्टिगा कार के सामने वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसी प्रकार बस का क्लीनर साईड का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस जब्त कर ली है। चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि इस हादसे में बस में सवार दो लोगों को भी चोट आई है। बैरसिया थाना पुलिस ने मर्ग 38—39/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जीजा—साले के बीच हुई हाथापाई

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!