Bhopal News: नाबालिग की मदद से कर रहा था झपटमारी, जबलपुर की टीचर से छीना था बैग

भोपाल। परदेशी महिला से झपटमारी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल था। यह खुलासा भोपाल (Bhopal News) शहर की मंगलवारा थाना पुलिस ने किया है। दोनों ने मिलकर जबलपुर की टीचर से बैग झपट लिया था। घटना के वक्त वह ट्रेन से उतरकर आटो से भाई के घर जा रही थी। पुलिस पूर्व में दर्ज मामलों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
बैग और उसमें रखा सामान किया बरामद
मंगलवारा (Mangalwara) थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी (TI Ajay Kumar Soni) ने बताया कि डबल फाटक के पास से झुग्गी बस्ती विकास नगर (Vikas Nagar) थाना गोविन्दपुरा निवासी 22 वर्षीय दीपू कुमार चौहान (Deepu Kumar Chauhan) पित बृजलाल चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक बाइक (Bike) भी बरामद की है। आरोपी से मिली जानकारी के बाद उसके एक नाबालिग साथी को भी हिरासत में लिया है। आरोपी से झपटा गया बैग (Bag) और उसमें रखा सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने अपने नाबालिग साथी के साथ इसी महीने जबलपुर (Jabalpur) निवासी 42 वर्षीय अभिलाषा प्रताप (Abhilasha Pratap) पति संजय प्रताप का बैग उस समय छीन लिया था। बैग में एक सोने का पेंडल वाला मंगलसूत्र जिसमें 8 सोने की मोती लगे थे, मोबाइल फोन, चाँदी की चार बिछिया और 800 रुपये नगद थे। आरोपी से बरामद बाइक उसके एक परिजन की है। जिससे झपटमारी की गई उसे पता नहीं थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।