Bhopal News: फ्रेशर्स पार्टी में विवाद

Share

Bhopal News: एक्सीलेंस कॉलेज के दो सीनियर छात्र गुटों के बीच क्लब में हुई थी कहासुनी, धमकाने वाले छात्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
चूना भट्टी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। एक्सीलेंस कॉलेज के नए एडमिशन लेने वाले फ्रेशर्स के लिए एक पार्टी आयोजित हुई थी। जिसमें सीनियरों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद सीनियर छात्र को दूसरे छात्र ने जान से मारने की धमकी दी। कॉलेज के भीतर बने बड़े विवाद को देखते हुए मामला पुलिस को सौंपा गया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह बोलकर आरोपी छात्र ने धमकाया

चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार फ्रेशर्स के लिए टीटी नगर (TT Nagar) में स्थित एक क्लब में पार्टी हुई थी। जिसमें सिद्धनाथ कौरव (Siddhnath Kaurav) और रजत तिवारी (Rajat Tiwari) के गुट आमने—सामने आ गए। उस दिन मामला शांत हो गया था। लेकिन, सिद्धनाथ कौरव एक्सीलेंस कॉलेज (Excellence College) पहुंचा तो उसे फिर रजत तिवारी ने धमकाया। जिस कारण कॉलेज के भीतर जमकर घमासान हुआ। यह बात पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने रजत तिवारी के खिलाफ प्रकरण 210/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सिद्धनाथ कौरव सीनियर छात्रा है। वह पास आउट होने के बाद फिर एक्सीलेंस कॉलेज में दा​खिला लिया है। वह बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रहता है। पुलिस को पीड़ित छात्र ने क्लब में हुए विवाद के वीडियो और फोन पर धमकाने से संबंधित रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft: ताले टूटे, लाखों का माल चोरी
Don`t copy text!