Bhopal Crime: पिता ने दुलारा तो मचल गया बच्चा, हाथ से छूटकर गिरने से मौत

Share

घर की बालकनी में खड़ा होकर इकलौते बेटे को खिला रहा था पिता

Bhopal Crime Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पिता को अहसास भी नहीं था कि वह जिस बेटे को खुश करने के लिए उसको दुलार रहा है वह उसकी मौत की वजह बन जाएगी। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के ऐशबाग इलाके का है। यहां चार महीने के एक बच्चे की गिरने से मौत हो गई है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तफ्तीश के बाद ही साफ हो सकेगा कि मामला लापरवाही का है अथवा यह एक हादसा है। इसके लिए परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इधर, कोहेफिजा पुलिस को एक गुम व्यक्ति की लाश मिली है।

ऐशबाग थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना बाग फरहत अफजा इलाके की है। घटना शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे हुई थी। यहां खलील (Khalil) का परिवार रहता है। खलील सब्जी का ठेला लगाता है। खलील ने दो साल पहले शुजालपुर (Shujalpur) में शादी की थी। उसके यहां चार महीने पहले बेटे का जन्म हुआ था। जिसका नाम यासिर (Yasir) रखा गया था। यासिर उम्र के हिसाब से काफी तंदरुस्त बच्चा था। उसका सामान्य बच्चे की अपेक्षा ज्यादा वजन भी था। पिता खलील उसको अपनी बांह में लेकर दुलार रहा था। इसी दुलार के वक्त यासिर मचल गया। जैसे ही वह मचला तो खलील की पकड़ से वह छूट गया। खलील पहली मंजिल की बालकनी में था। जहां से यासिर नीचे आकर गिरा। घटना की जानकारी पुलिस को परिवार ने ही दी। लेकिन, पुलिस जब वहां पहुंची तो परिजन उसको हमीदिया अस्पताल लेकर जा चुके थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: दो दुकानदारों को शराब के लिए पीटा

इधर, कोहेफिजा पुलिस को शनिवार दोपहर एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश 88 वर्षीय वृद्ध की थी। तलाशी में आधार कार्ड मिला। जिसके बाद शव की पहचान नया बसेरा कमला नगर निवासी ज्ञान सिंह राजपूत (Gyan Singh Rajput) के रुप में हुई। परिवार ने बताया कि उनका इलाज चल रहा था। वह घर से 18 अप्रैल को घुमने निकल गए थे। जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो बेटे संजय राजपूत (Sanjay Rajput) ने कमला नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!