Bhopal News: दो दिन पहले झांसा देकर ले गया था गणपति होटल के कमरे में, आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश

भोपाल। एक युवती को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर इलाके का है। एमपी नगर स्थित गणपति होटल के कमरे में अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। इस मामले में आरोपी अभी फरार हैं। जिसकी गिरफ्तारी के बाद आरोपों की पुष्टि हो सकेगी।
कपड़े बदलते बनाया वीडियो
एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 04 मार्च को गणपति होटल के कमरे में हुई थी। पीड़िता की उम्र 28 साल है और वह ब्यूटीशियन का काम करती है। इस मामले का आरोपी युग यादव (Yug Yadav) है जो एक कंपनी में जॉब करता है। दोनों की पहचान कोलार रोड (Kolar Road) इलाके में हुई थी। वह आरोपी की नीयत से बेखबर थी। उसे झांसे में लेकर वह होटल के कमरे में गईं थी। यहां वह जब कपड़े बदल रही थी तब आरोपी ने वीडियो (Video) बना लिया था। इसे वायरल करने की धमकी देकर वह उससे 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जिससे परेशान होकर वह थाने पहुंची थी। मामले की जांच एसआई अर्चना तिवारी (SI Archna Tiwari) कर रहीं हैं। प्रभारी थाना प्रभारी कुलदीप खरे (TI Kuldeep Khare) ने बताया कि आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई है। वह अभी फरार चल रहा है। वहीं जांच के लिए होटल के विजिटर रजिस्टर समेत सीसीटीवी फुटेज को भी जांच में शामिल करने के लिए उसे जब्त किया जाएगा। एमपी नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 83/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।