Bhopal News: एजेंट से लूट की कोशिश

Share

Bhopal News: बैंक में रकम जमा करने जा रहे व्यक्ति से एक्टिवा सवार तीन लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal News) में एक कम्पनी के एजेंट से लूट की कोशिश हुई है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके (Bhopal Loot) की है। एजेंट आईसीआईसीआई बैंक में कलेक्शन की रकम जमा करने आया था। लुटेरे एक्टिवा पर सवार थे। गाड़ी अड़ाकर बदमाश ने उसका बैग छीनने की कोशिश की थी। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ लूट के प्रयास का मामला दर्ज किया हैै। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटैज की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है।

लोगों से मांगी मदद

कोलार थाना पुलिस ने बुधवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे 1721/21 धारा 393/34 (लूट का प्रयास और एक से अधिक आरोपी) के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत बी—सेक्टर बंजारी निवासी जगदीश यादव पिता राम अक्षय यादव उम्र 37 साल ने दर्ज कराई है। वह प्रायवेट कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करते है। घटना वाली सुबह लगभग साढ़े दस बजे जगदीश यादव (Jagdish Yadav) कलेक्शन की तीन लाख रुपए की रकम जमा करने आईसीआईसीआई बैंक गए थे। तीन लड़के बिना नंबर की लाल एक्टिवा से उनका पीछा कर रहे थे। तभी एक्टिवा पर सवार तीन लड़के रूके। उनमें से एक लड़का उतरा और जगदीश का बैग छीनने की कोशिश करने लगा। शोर सुनकर आसपास लोग जमा हो गए। लोगों की भीड़ आते देखकर मौके से बदमाश फरार हो गए। उसके बाद जगदीश यादव ने रकम बैंक में जमा की और उसके साथ हुई घटना के संबंध में कम्पनी को जानकारी दी। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार  

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!