Bhopal News: तबीयत बिगड़ने पर परिजन ले गए थे अस्पताल, पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार

भोपाल। ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। उसकी तबीयत खराब हुई तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
पुलिस को ऐसे मिली थी जानकारी
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार संजय शर्मा (Sanjay Sharma) पिता लालाराम शर्मा उम्र 49 साल को 28 अप्रैल की शाम छह बजे जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार उसको दिया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह मूलत: ग्वालियर (Gwalior) जिले का रहने वाला था। फिलहाल माता मंदिर चौराहे ने पास संजय शर्मा रहता था। वह ऑटो (Auto) चलाने का काम करता था। उसके भाई की 2019 में मौत हो गई है। जिस कारण भाभी और भतीजे के साथ वह रहता था। इस मामले की जांच एएसआई चंद्रभान गुर्जर (ASI Chandrabhan Gurjar) कर रहे हैं। टीटी नगर पुलिस मर्ग 23/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।