The TIT College Story: लव जिहाद के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर करने वाले निरीक्षक लाइन हाजिर

Share

The TIT College Story: एसआईटी चीफ के सवाल—जवाब के बीच फैसला तय करने पर नपे, जांच में लापरवाही बरतने का आरोप

The TIT College Story
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। टीआईटी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र फरहान के लव जिहाद मिशन मामले में भोपाल (The TIT College Story) शहर के अशोका गार्डन थाने के प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। आरोप है कि वे प्रकरण की जांच में बन रहे नए आरोपियों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे थे। इस संबंध में एसआईटी चीफ के सामने वे फरहान को सजा मिलने का भी दावा कर रहे थे। थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव को इसी थाने में तैनाती के दूसरे दिन ही कांग्रेस के एक प्रदर्शन के चलते नोटिस भी दे दिया गया था।

निरीक्षक की कार्यवाही से असंतुष्ट थे अधिकारी

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस ने फरहान और उसकी गिरोह से जुड़े लोगों के खिलाफ लव जिहाद के मामलों में प्रकरण दर्ज किया था। अब तक सात मुकदमे फरहान (Farhan) और उसके साथियों के खिलाफ दर्ज है। प्रकरण में एक आरोपी अबरार (Abrar) अभी भी फरार चल रहा है। आरोपियों के खिलाफ जहांगीराबाद, ऐशबाग और अशोका गार्डन थाने में भी प्रकरण दर्ज हैं। रिमांड पर लेने के दौरान फरहान को अशोका गार्डन (Ashoka Garden) पुलिस  टीम की मौजूदगी में भागने की कोशिश करते वक्त शॉर्ट एनकाउंटर भी किया गया था। जबकि इससे पहले बागसेवनिया और जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के पास भी आरोपी रिमांड पर रहे थे। तब फरहान ने भागने की कोशिश नहीं की थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरकार ने एसआईटी चीफ भोपाल देहात आईजी अभय सिंह (IG Abhay Singh) को बनाया है। वे तीनों थानों में चल रहे प्रकरणों की जांच और उसकी स्थिति जानने पहुंचे थे। इस दौरान अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव (TI Hemant Shrivastav) से कुछ सवाल—जवाब किए गए थे। जिनके जवाब वे जिस अंदाज में दे रहे थे उससे आईजी असंतुष्ट नजर आए। उनका व्यवहार भी संतोषजनक नहीं होने पर भोपाल देहात आईजी ने पुलिस कमिश्नर को पूरा घटनाक्रम बताया। जिसके बाद हेमंत श्रीवास्तव को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। डीसीपी जोन—1 प्रियंक शुक्ला (DCP Priyanka Shukla) ने इसको अमल पर भी लाया।

यह भी पढ़ें:   Rewa Murder Case: मां को बचाने बेटे ने की पिता की हत्या

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

The TIT College Story
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!