Bhopal News: लो फ्लोर बस के भीतर हुई वारदात, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। राजधानी की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था देखनी वाली बीसीएलएल कंपनी की माली हालत खराब चल रही है। कंपनी की अधिकांश बस या तो कंडम हो चुकी है या फिर रामभरोसे चल रही है। इन बसों में आपराधिक तत्व के लोग ज्यादा सफर करते हैं। ऐसी ही एक वारदात करने बदमाश लो फ्लोर में चढ़ा था। उसे आर्मी के जवान ने दबोच लिया तो वह चाकू मारकर चलती बस से कूदकर भाग गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News ) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है।
इस तरह हुई वारदात
हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार रवि कुमार (Ravi Kumar) पिता खेमच्रद उम्र 30 साल यहां द्रोणांचल में रहते हैं। वे आर्मी (Army) में सिपाही के पद पर तैनात हैं। रवि कुमार 27 जून को नादरा बस स्टेंड (Nadra Bus Stand) आए थे। यहां से वापस लालघाटी (Lalghati) जाने के लिए लो फ्लोर बस (Low Floor Bus) में सवार हुए। उनके पीछे एक व्यक्ति बार—बार उन्हें धक्का मार रहा था। शक हुआ तो उस पर निगाह वे रखने लगे। इसी बीच उसने जेब में रखे पर्स (Purse) को निकालना चाहा तो रवि कुमार ने उसे दबोच लिया। आरोपी को अहसास हो गया था कि अब वह फंसने वाला है। इसलिए बचने के लिए उसने अपने पास रखा धारदार औजार से वार कर दिया। जिस कारण पकड़ छूटी और बदमाश मौका पाकर भाग गया। पुलिस ने इस मामले में 27 जून की रात को प्रकरण दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कटारा हिल्स (Katara Hills) में रहने वाले एक युवक के साथ एम्प्री तिराहे पर एक सप्ताह पूर्व लो फ्लोर बस में सवार बदमाश ने पर्स झपट लिया था। वारदात तब हुई थी जब वह किराया देने के लिए पर्स निकाल रहा था। इस मामले में अभी तक आरोपी का पता नहीं चल सका है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।