Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की हालत नाजुक

Share

Bhopal News: दूसरी बार अस्पताल पहुंचकर मां की शिकायत पर दर्ज करना पड़ी एफआईआर, टैंकर ने मारी टक्कर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक युवक की हालत नाजुक है। इधर, टैंकर ने चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी। यह दोनों सड़क हादसे के मामले भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया और परवलिया सड़क थाना क्षेत्र के हैं। इसमें बाइक सवार को टक्कर मारने वाला वाहन का अब तक पता नहीं चल सका है।

इस कारण देरी से दर्ज किया गया मुकदमा

सुखी सेवनिया (Sukhi Sewaniya) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना की घटना 6 मई की रात लगभग नो बजे हुई थी। जिसमें 8 मई को 117/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और दुर्घटना में जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई एमपी पांडे (ASI MP Pandey) कर रहे हैं। पुलिस को हादसे की जानकारी एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) से मिली थी। यहां जांच अधिकारी एक बार जा चुके थे। लेकिन, उस वक्त जख्मी बयान देने की स्थिति में नहीं था। इस कारण जांच अधिकारी दोबारा अस्पताल पहुंचे और जख्मी की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। शिकायत पार्वती अहिरवार (Parwati Ahirwar) पति प्रहलाद अहिरवार उम्र 39 साल ने दर्ज कराई। वे बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर कॉलोनी (Sanjay Nagar Colony) में रहती है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जख्मी प्रवीण अहिरवार (Praveen Ahirwar) उनका बेटा है। घटना वाले दिन वह सागर (Sagar) से भोपाल लौट रहा था। दुर्घटना टोल टैक्स नाका के आगे हनुमान मंदिर के नजदीक हुई थी।

यशवी अस्पताल से इसलिए कराया गया डिस्चार्ज

पार्वती अहिरवार ने बताया कि उसका पति मिस़्त्री का काम करता है। उसका 23 वर्षीय बेटा प्रवीण अहिरवार एलबीएस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है। बेटा 5 मई को सागर गया था। अगले दिन वह अपनी बाइक एमपी—04—जेडएफ—7172 से वापस लौट रहा था। यह जानकारी उसने फोन पर उसे दी भी थी। रात को उसका फोन बंद आ रहा था। कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने फोन उठाया। उसने बताया वह नेपाल सिंह यादव (Nepal Singh Yadav) पिता बाल किशन यादव है। वह ग्राम भदभदा में रहता है। नेपाल सिंह यादव ने बेटे के दुर्घटना में जख्मी होने की जानकारी देते हुए यशवी अस्पताल (Yashvi Hospital) बुलाया। प्रवीण अहिरवार की मां ने देखा उसका वहां इलाज अच्छे से नहीं हो रहा है तो वह उसे एलबीएस अस्पताल ले आई। उसका बेटा अभी भी बेसुध है।

बाल—बाल बचे ब्रेजा कार पर सवार लोग

सड़क दुर्घटना का दूसरा मामला परवलिया सड़क (Parwaliya Sadak) थाना क्षेत्र का है। यह दुर्घटना 8 मई की रात लगभग 10 बजे हुई थी। जिसकी शिकायत 73/23 थाने में सुबरन सिंह मीना (Subran Singh Meena) पिता बाला प्रसाद मीना उम्र 50 साल ने दर्ज कराई। वे ग्राम रातीबड़ इलाके में रहते हैं। सुबरन सिंह मीना खेती किसानी का काम करते हैं। दुर्घटना (Bhopal News) में उनकी ब्रेजा कार एमपी—04—जेडएफ—5043 पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में उस वक्त सुबरन सिंह मीना के अलावा चाचा प्रहलाद मीना (Prahlad Meena) , छोटेभाई जगदीश मीना (Jagdish Meena) भी सवार थे। यह सभी ग्राम इमलिया (Imaliya) में शादी में जा रहे थे। दुर्घटना रंगीला ढाबे के नजदीक हुई थी। यहां आगे चल रही कार को साइड देने के लिए पीड़ित परिवार के वाहन ने ब्रेक लगाया तो पीछे चल रहा टैंकर उसमें जा घुसा। टैंकर एमएच—18—एम—9315 था। दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP PHQ News: पचमढ़ी में दस दिवसीय समर कैम्‍प का आयोजन
Don`t copy text!