Bhopal News: तीन महीने बाद बाइक सवार के खिलाफ एफआईआर

Share

Bhopal News: आईईएस कॉलेज केे सामने मारी थी टक्कर, पुलिस का दावा हादसे के बाद जबड़ा टूटने की वजह से बोलने की स्थिति में नहीं था जख्मी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। हेलमेट कितना जरूरी है यह इस दुर्घटना से पता चलता है। मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा है जो भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ इलाके में हुआ था। जख्मी बाइक पर सवार था। उसे दूसरे बाइक ने टक्कर मारी थी। दुर्घटना में उसका जबड़ा हेलमेट न पहने होने के कारण टूट गया था। इस कारण वह लगभग तीन महीने बातचीत नहीं कर सका। अब वह बोलने की अवस्था में आया तो पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

इन अस्पतालों में भर्ती रहा फिर एम्स जाना पड़ा

रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना आईईएस कॉलेज के सामने 20 मई की रात को हुई थी। जख्मी मिस्त्री का काम करता था और कम पढ़ा—लिखा था। उसकी पहचान भगतराम परिहार (Bhagatram Parihar) पिता फूलचंद्र परिहार उम्र 40 साल के रूप में हुई। वह शाहपुरा स्थि​त कुशाभाउ ठाकरे मल्टी (Kushabhau Thakre Malti) के टी—5 ब्लॉक में रहता है। भगतराम परिहार घटना के वक्त अपनी बाइक एमपी—04—क्यूएफ—8673 से सीहोर (Sehore) स्थित ससुराल जा रहा था।  दुर्घटना आईईएस कॉलेज (IES College) के सामने हुई थी। टक्कर बाइक एमपी—37—एमएल—6719 सवार ने मारी थी। पुलिस ने बयानों के आधार पर 220/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया। जख्मी को दाहिने पैर, कमर, सीने, कान के अजावा जबड़े में चोट लगी थी। उसका इलाज पहले हक फिर भोपाल फ्रैक्चर अस्पताल (Fracture Hospital) में हुआ। इसके बाद भोपाल एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में उसके जबड़े का आपरेशनन किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: छह साल की लड़की दूसरे विश्व युद्ध में वर्मा से भारत पैदल चलकर आई और बनी एमपी के पूर्व सीएम की पत्नी कौन
Don`t copy text!