Bhopal News: गर्भवती होने की भनक लगी तो गर्भपात के लिए खाई गोलियां, प्रसव के बाद अविकसित बच्चे ने दम तोड़ा, शव पीएम के लिए भेजा गया
सांकेतिक चित्र
भोपाल। कुंवारी मां संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती हो गई। जिसके बाद उसने यह बात छुपाने के लिए गर्भपात की गोलियां खा ली। ऐसा करने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह अस्पताल पहुंची तो उसने वहां अविकसित बच्चे को जन्म दिया। जिसकी कुछ मिनटों बाद ही मौत हो गई। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। घटना की जानकारियां नवजात के मौत की सूचना मिलने के बाद हुई प्राथमिक तफ्तीश में सामने आई है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
चाचा—चाची ने छोड़ दिया था लावारिस
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार महिला का सिर्फ नाम सामने आया है। उसका सरनेम या माता—पिता से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वह खानाबदोश जिंदगी जीती है। अक्सर अशोका गार्डन स्थित दशहरा मैदान के पास पानी की टंकी के नीचे सीढ़ियों पर वह सोने आती थी। वह दो दिन पहले सुल्तानिया जनाना अस्पताल (Sultania Hospital) पहुंची थी। उसने वहां डॉक्टर को बताया कि वह गर्भवती हो गई थी। यह पता चलने के बाद उसने गर्भपात के लिए गोलियां खाई थी। ऐसा करने के बाद उसको पेट में दर्द हुआ था। इसके बाद उसको डिलीवरी के लिए ले जाया गया। यहां युवती ने एक नवजात को जन्म दिया। उसकी सांसे चौदह मिनट चली फिर दम तोड़ दिया। इसके बाद सुल्तानिया अस्पताल से डॉक्टर सोनम रघुवंशी (Dr Sonam Raghuvanshi) ने घटना को लेकर जानकारी दी। अशोका गार्डन पुलिस मर्ग 03/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई भुजराम सिंह (ASI Bhujram Singh) कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया है कि उसके माता—पिता उसने देखे ही नहीं हैं। चाचा—चाची ने उसे बचपन में ही छोड़ दिया था। जिस कारण वह जहां काम मिल जाता था वहां रहकर गुजर बसर करती थी। महिला की शादी भी नहीं हुई है। इसलिए इस प्रकरण में कार्रवाई को लेकर अभियोजन से राय ली जा रही है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।