Bhopal News: हमले के पीछे वजहों पर पुलिस ने पर्दा डाला, सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज

भोपाल। युवक को सिर पर लोहे के कड़े से वार करके लहुलूहान कर दिया गया। घटना के वक्त वह अपने दो दोस्तों के साथ था। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ इलाके में हुई है। हमले के पीछे पुलिस ने कोई ठोस वजह नहीं बताई है। आरोपियों में तीन युवक शामिल थे। जिनकी गिरफ्तारी की जाना बाकी है।
कड़ा लगने से हुआ लहूलुहान
बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस केे अनुसार हमले में अमन वाल्मिकी (Aman Valmiki) पिता कमल वाल्मिकी उम्र 18 साल जख्मी है। वह बूढ़ाखेड़ा इलाके का रहने वाला है। अमन वाल्मिकी डेयरी (Valmiki dairy) पर काम करता है। हमले की वारदात 25 मई की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। हमले के समय उसके साथ दोस्त रोहित नाथ और अभिषेक भी थे। उसे रास्ते में आरोपी प्रदीप बंसल (Pradeep Bansal) मिला था। वह सचिन और उसके दोस्त के साथ खड़ा था। तीनों आरोपियों ने बिना वजह उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। उसे जमीन पर पटक—पटककर बुरी तरह से पीटा गया। हमले के दौरान सचिन के हाथ में पहना लोहे का कड़ा सिर पर लगने से वह लहूलुहान हो गया। पुलिस की इस कहानी में कई जगह पर पेंच है। वह हमले के पीछे ठोस वजह बताने से भी बच रही है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सामान्य धाराओं में प्रकरण 142/25 रविवार की सुबह दर्ज किया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।