Bhopal News: जीवन दान अस्पताल में तीन दिन तक रहा भर्ती, मौत से दो दिन पूर्व हालत बिगड़ने पर हमीदिया अस्पताल किया था रैफर

भोपाल। डंपर के कुचलने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के गुनगा थाना क्षेत्र की है। घटना एक सप्ताह पूर्व हुई थी। जिसमें पुलिस की तरफ से बिना प्रकरण दर्ज किए जांच की जा रही थी। अब मौत होने के दो दिन बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पिछले पहिए के चपेट में आ गया था
गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 17 मई की शाम छह बजे सेमरी कला में स्थित राधे राधे ढ़ाबे (Radhe Radhe Dhaba) के सामने हुई थी। यहां पर लक्ष्मीनारायण जाटव (Laxminarayan Jatav) काम करता था। ढ़ाबे के सामने डंपर (Dumper) एमपी—40—एचए—0191 खड़ा था। डंपर के पीछे लक्ष्मीनारायण जाटव खड़ा हुआ था। तभी चालक ने रिवर्स गियर में खड़ा डंपर स्टार्ट कर दिया। जिस कारण वह पिछले पहिए के चपेट में आ गया। उसको गंभीर हालत में लांबाखेड़ा स्थित जीवन दान अस्पताल (Jeevan Dan Hospital) ले जाया गया। उसको ढ़ाबे का मालिक दीपक दांगी (Deepak Dangi) लेकर पहुंचा था। यहां गंभीर रुप से जख्मी को डिस्चार्ज कराकर 20 मई को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। इलाज के दौरान 22 मई की सुबह आठ बजे उसकी मौत हो गई। गुनगा पुलिस ने मर्ग 20/25 कायम कर जांच शुरु की। जिसमें पता चला कि उसी ढ़ाबे में मरने वाले युवक का बड़ा भाई भूरा उर्फ प्रकाश जाटव (Bhura@Prakash Jatav) पिता चिरौंजी लाल जाटव उम्र 20 साल भी काम करता है। परिवार बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हिनोतिया जाट का रहने वाला है। पुलिस ने भूरा उर्फ प्रकाश जाटव के बयानों के आधार पर 23 मई को वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 112/25 दर्ज कर लिया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।