Bhopal News: जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या

Share

Bhopal News: तीन दिन के भीतर में परिजन जान बचाने तीन अस्पतालों में डिस्चार्ज कराते रहे, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के बैरसिया थाना क्षेत्र की है। बैरसिया में जहर खाकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली है। यह कदम उठाने के बाद अपनी मां से उसने कहा था कि मुझे बचा सको तो बचा लो। इसके बाद परिजन तीन अलग—अलग अस्पतालों में ले जाकर उसकी जान बचाने का प्रयास करते रहे। फिलहाल खुदकुशी के पीछे कोई ठोस वजह पुलिस को अभी पता नहीं चली है। शव पीएम के लिए मॉर्चुरी रुम भेज दिया गया है।

एलबीएस अस्पताल में तोड़ा दम

बैरसिया (Bairasia) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 14 अप्रैल को हुई थी। यह वाक्या बैरसिया थाना क्षेत्र के वार्ड—09 में स्थित होलीपुरा कस्बे का है। यहां शाहिद अली (Shahid Ali) पिता मुबारिक अली उम्र 25 साल रहता था। उसे परिजन सबसे पहले जनरल अस्पताल ले गए थे। वहां उसकी हालत नाजुक बताकर लांबाखेड़ा स्थित जीवन दान अस्पताल (Jeevan Dan Hospital) में रैफर कर दिया था। यहां भी वह बोलने की अवस्था में नहीं था। जिस कारण पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर सकी। आखिरी वक्त में जब उसे होश नहीं आया तो परिजन एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital)  ले गए। यहां इलाज के दौरान 17—18 अप्रैल की दरमियानी रात शाहिद अली की मौत हो गई। यह जानकारी ​पुलिस को अस्पताल से मिली। जिसके बाद बैरसिया पुलिस ने मर्ग 28/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। हवलदार रामेश्वर चौरसिया (HC Rameshwar Chaurasia) ने बताया कि अभी परिजन शोकाकुल होने के कारण कोई ठोस बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : लोडिंग वाहन की टक्कर से बूलेट सवार की मौत 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!