Bhopal News: पुलिस ने लापरवाही बरती, भोपाल एसपी अपराधी: रामेश्वर शर्मा 

Share

Bhopal News: बैरसिया में हिंदू लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में मीडिया ने सवाल पूछा कि सीएम से हटाने की मांग करेंगे तो बोले हटेगा ही, अधिकांश पीड़ित मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं, जांच की जद में आ सकता है, कलेक्टर ने कमेटी बनाई एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश

Bhopal News
रामेश्वर शर्मा, विधायक, हुजूर विधानसभा

भोपाल। बैरसिया में स्थित हिंदू लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस थाना पर गाज गिरना तय हैं। इस बात के संकेत उच्च पदस्थ सूत्रों ने दिए हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र की है। यहां कुछ दिनों पूर्व हिंदू लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत की गई थी। लेकिन, पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं की। जिसके बाद हिंदू संगठन के नेताओं ने धरना दिया तो ​तीन अलग—अलग प्रकरण दर्ज किए गए। इसके अगले दिन बैरसिया में बंद रखा गया और थाने का घेराव कर दिया गया था। अब इस मामले में प्रशासनिक और पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटकती नजर आ रही है।

दो विधायकों के ऐसे बोल, एक के तल्ख तो दूसरे के संयमित

विधायक विष्णु खत्री (MLA Vishnu Khatri) ने बताया कि इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (DM Kaushlendra Vikram Singh) के आदेश के बाद बैरसिया एसडीएम ने जांच करने के आदेश दे दिए हैं। जिसमें मेरी तरफ से मांग रखी गई थी कि कमेटी में एक महिला अधिकारी भी हो। एसडीओ बैरसिया की अध्यक्षता में एसडीओपी मंजु चौहान (SDOP Manju Chauhan) को सदस्य बनाया गया है। जांच दल ने एक सप्ताह के भीतर में यदि किसी भी व्यक्ति के पास सबूत है तो उसे कमेटी के सामने देने के लिए कहा है। कमेटी एक सप्ताह के भीतर में जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी। इधर, घटना के अगले दिन भोपाल रेंज के आईजी अभय सिंह (IG Abhay Singh) भी बैरसिया थाने पहुंचे। उन्होंने संपूर्ण घटनाक्रम और उसको लेकर अफसरों से बातचीत की। इधर, भोपाल देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा (SP Pramod Kumar Sinha) दिनभर दफ्तर से गायब रहे। उधर, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (MLA rameshwar Sharma) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हिंदू समाज ने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया इसके लिए वह बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने लापरवाही बरती। इसके लिए भोपाल एसपी जिम्मेदार हैं। एसपी से मैं कहना चाहता हूं कि अपराधियों को शरण देते हैंं। अपराधियों से दोस्ती करना बंद करो कार्रवाई करो। ध्यान रहे यह भाजपा और मोहन यादव की सरकार है। बिरयानी खाने वालों की सरकार नहीं हैं। बेटियों के साथ छेड़खानी की जाएगी तो टीआई नहीं एसपी भी हटेगा।

दो आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई

Bhopal News
बैरसिया थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में कई पीड़ित बच्चियां है जो अभी सामने नहीं आई है। दरअसल, यह सारी पीड़िताएं हिंदू समाज (Hindu Samaj) से है जो एक मिशनरी स्कूल में पढ़ती है। यहां मुस्लिम (Muslim) लड़कों की संख्या ज्यादा है। इस स्कूल की गतिविधियों को लेकर भी जिला प्रशासन से शिकायत की गई है। जिसके संबंध में गोपनीय जांच खोल दी गई है। इधर, भोपाल कलेक्टर ने छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों के खिलाफ एनएसए (NSA) की कार्रवाई कर दी है। आदेश के अनुसार अरमान खान (Arman Khan) पिता हबीब खान उम्र 19 साल और अनस खान उर्फ आदिल अहमद (Anas Khan@Adil Ahemad) पिता अनीस अहमद उम्र 20 साल के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है। इन्हें कलेक्टर के आदेश पर जेल में रखने के आदेश हुए हैं। अरमान खान बाल विहार कॉलोनी (Baal Vihar Colony) में रहता है। वहीं अनस खान उर्फ आदिल अहमद शेरपुरा (Sherpura) का रहने वाला है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Gang Rape: मामा और नाना ने किया गैंग रेप
Don`t copy text!