Bhopal News: हमीदिया अस्पताल से मौत की मिली थी खबर, पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया शव

भोपाल। सीने में दर्द के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। पुलिस को जांच में पता चला है कि घर में उसे वह दर्द उठा था। जिसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल लाया गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
सीने में हो रहा था दर्द
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में डॉक्टर शाक्य ने हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से सूचना दी थी। डॉक्टर ने बताया कि विष्णु मैथिल (Vishnu Mathil) पिता नाथूराम मैथिल उम्र 55 साल को मृत हालत में लाया गया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसकी 04—05 जुलाई की दरमियानी रात तीन बजे तबीयत खराब हुई थी। विष्णु मैथिल सीने में दर्द की शिकायत कर रहा था। वह खजूरी सड़क थाना क्षेत्र स्थित राठौर नगर (Rathore Nagar) में रहता था और मजदूरी करता था। पुलिस ने संभावना जताई है कि उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है। मामले की जांच एसआई संतराम खन्ना (SI Santram Khanna) कर रहे हैं। फिलहाल खजूरी सड़क पुलिस ने मर्ग 25/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।