Bhopal News: गंभीर हालत में बैरसिया में स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। कच्ची शराब पीने के बाद एक व्यक्ति को कई उल्टियां हुई फिर उसकी मौत हो गई। अस्पताल ने जहर खाने से मौत होने की संभावना जताई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) देहात के बैरसिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव बैरसिया में स्थित अस्पताल में पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद कच्ची शराब को लेकर स्थिति साफ हो सकेगी।
शराब पीने की थी बुरी लत
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में बैरसिया में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सूचना मिली थी। थाने से जांच करने हवलदार हेमराज सिंह राठौर (HC Hemraj Singh Rathore) अस्पताल में पहुंचे। वहां उन्हें जमना प्रसाद पाल (Jamna Prasad Pal) मिला। उसने बताया कि उसके छोटे भाई जगदीश पाल (Jagdish Pal) पिता जमना प्रसाद पाल उम्र 45 साल को शराब पीने की बुरी लत थी। वह ग्राम भौरासा का रहने वाला था। वह मजदूरी के अलावा मवेशियों को चराता था। उसके तीन बड़े—बड़े बच्चे भी है। जगदीश पाल ने कच्ची शराब पी थी। जिसके बाद वह काफी उल्टियां कर रहा था। उसे 16 जून की दोपहर बैरसिया में स्थित अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उसको मृत घोषित कर दिया। बैरसिया थाना पुलिस ने मर्ग 50/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि उसकी जहर खाने से मौत हुई है या फिर कच्ची शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।