MP IPS Transfer: इंदौर—भोपाल में कमिश्नर एक्सचेंज

Share

MP IPS Transfer: भारतीय पुलिस सेवा के एक दर्जन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, चार एडीजी रैंक तो आठ आईजी को दी गई नई जिम्मेदारी, अभय सिंह भोपाल देहात के आईजी बने

MP IPS Transfer
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। गृह विभाग ने गुरुवार दोपहर भारतीय पुलिस सेवा में मध्यप्रदेश कैडर के एक दर्जन अधिकारियों (MP IPS Transfer) की जिम्मेदारी बदल दी। इसमें चार एडीजी तो आठ आईजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने भोपाल—इंदौर में पुलिस कमिश्नर बनाए गए दोनों अधिकारियों को एक्सचेंज कर दिया। वहीं आईजी अभय सिंह को मैदान में उतारते हुए उन्हें भोपाल देहात का आईजी बनाया गया है। अभय सिंह भोपाल में एसपी रह चुके हैं।

नर्मदापुरम की जगह होशंगाबाद जोन आदेश में लिखा गया

आदेश के अनुसार 1991 बैच के एडीजी योगेश मुद्गल (ADG Yogesh Mudgal) को तकनीकी सेवाओं की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह 1992 बैच के आईपीएस जी.अखेतो सेमा (IPS G.Akheto Sema) की सेवाएं जेल विभाग को सौंपते हुए एडीजी जेल बनाया गया है। इससे पहले उनके एसआईएसएफ की जिम्मेदारी थी। एडीजी  अनिल कुमार (ADG Anil Kumar) जो कि 1993 बैच के अधिकारी हैं उन्हें एसआईएसएफ पुलिस मुख्यालय के साथ—साथ सामुदायिक पुलिसिंग संभालने का अवसर दिया है। इससे पहले वे योजना शाखा में पदस्थ थे। भोपाल पुलिस कमिश्नर और 1997 बैच केे आईपीएस मकरंद देउस्कर (IPS Makrand Deauskar) को इंदौर पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। एडीजी प्रशासन रहे विवेक शर्मा (ADG Vivek Sharma) जो कि 1998 बैच के अधिकारी हैं, उन्हें योजना शाखा में एडीजी बनाया गया है। इसी तरह नर्मदापुरम जोन में आईजी दीपिका सूरी (IG Deepika Soori) जो कि 1999 बैच की ​अधिकारी हैं, उन्हें प्रशासन शाखा में आईजी की ​जिम्मेदारी सौंपी है। उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद पुराना नाम है, इसको अब नर्मदापुरम संभाग किया गया है। आदेश में यह नाम अभी भी बरकरार है। मतलब साफ है कि प्रशासन में संभाग का नाम बदला है। लेकिन, पुलिस विभाग में यह नाम यथावत है।

सीबीआई में लंबे अरसे तक दी थी सेवाएं

भारतीय पुलिस सेवा में 2001 बैच के प्रमोद वर्मा (IG Pramod Verma) जो सीआईडी में आईजी थे, अब उन्हें सागर जोन का आईजी बनाया गया है। इसी तरह 2002 बैच के आईपीएस अभय सिंह (IPS Abhay Singh) को भोपाल देहात में आईजी बनाया गया है। अभय सिंह इसके पहले पुलिस मुख्यालय की इंटेलीजेंस यूनिट को संभाल रहे थे। अभय सिंह भोपाल में एसपी रह चुके हैं। वे तलैया इलाके में हुए एक बवाल में चोटिल भी हुए थे। जिसमें उन्हें नेत्र को खोना पड़ा था। इसके बाद वे सीबीआई में लंबे अरसे तक रहे। इंदौर में पुलिस कमिश्नर 2003 बैच के आईपीएस हरिनारायण चारी मिश्र (IPS Harinarayan Chari Mishra) को भोपाल में पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। आईजी अनुराग (IG Anurag) सागर जोन को जो 2003 बैच केे आईपीएस हैं, पीएचक्यू में इंटेलीजेंस यूनिट में भेजा गया है। इसी तरह भोपाल देहात आईजी और 2004 बैच के आईपीएस इरशाद वली (IPS Irshad Wali) को होशंगाबाद जिले में भेजा गया है। इसके अलावा 2005 बैच के आईपीएस सुशांत सक्सेना (IPS Sushant Saxena) को चंबल जोन का आईजी बनाया गया है। इससे पहले वे मुरैना में डीआईजी थे। पदोन्नति के बाद उन्हें जोन दूसरा दिया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP IPS Transfer
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लूट का मामला चोरी में किया दर्ज
Don`t copy text!